ODI से हमेशा के लिए खत्म हुआ सूर्यकुमार यादव का करियर!, गौतम गंभीर ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया ऐलान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Suryakumar Yadav's career ended forever from ODI Gautam Gambhir himself announced in the press conference

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हो चुकी है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी, जो चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है. चौंकाने वाली बाच ये है कि इस श्रृंखला में सूर्या का नाम शामिल नहीं है.

उन्हें सिर्फ सीमित फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर अहम जिम्मेदारी मिली है. जिसे लेकर लोगों के मन में ये सवाल था कि क्या सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का वनडे करियर खत्म हो गया है. तो इस सवाल पर अब प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब देकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने SKY फैंस को 440 वोल्ट का झटका दे दिया है.

खत्म हुआ सूर्या का वनडे करियर!

  • सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 फॉर्मेट में अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. जब वो क्रीज पर एक बार जम जाते हैं तो स्टेडियम का कोई कोना नहीं छूटता, जिधर वो गेंद को ना पहुंचाए. लेकिन, वनडे में उनका प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा है जिस स्तर की उम्मीद की जाती रही है.
  • शायद यही बड़ी वजह रही कि टी20 वर्ल्ड खत्म खत्म होने के बाद श्रीलंका दौरे पर उन्हें टी20 में तो मौका मिल गया लेकिन एकदिवसीय सीरीज से बाहर कर दिया. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेली जानी है, ऐसे में इस अहम टूर्नामेंट से पहले उनके वनडे से बाहर होने का मामला इस बात का साफ इशारा करता है कि वो इस मेगा इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे.
  • अब ये बात गौतम गंभीर और अतीज अगरकर के हालिया बयान से भी स्पष्ट हो गया है. उन्होंने उनके वनडे करियर खत्म होने पर लगभग मुहर लगा दी है.

सिर्फ टी20 खेलेंगे सूर्या- अजीत अगरकर

  • श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले 22 जुलाई को हेड कोच बने गौतम गंभीर पहली बार चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया में हुए कई बड़े बदलाव से लेकर लंकाई सीरीज में खिलाड़ियों के अंदर बाहर होने पर भी सवालों पर भी खुलकर जवाब दिया.
  • गौतम गंभीर और अजीत अगरकर से जब ये सवाल किया गया कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को क्यों वनडे सीरीज में नहीं चुना गया तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, "हमने वनडे में सूर्या के बारे में चर्चा नहीं की है. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी हो गई है. दोनों ने विश्व कप खेला 2023 था और शानदार प्रदर्शन भी किया था. अब ऋषभ पंत भी एकदिवसीय सीरीज में आ चुके हैं. इसलिए अभी सूर्या सिर्फ टी20 आई में ही खेलेंगे."

इस वजह से अब नहीं मिलेगा वनडे में सूर्या को चांस

  • हालांकि अजीत अगरकर और गौतम गंभीर ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि आगे भी सूर्यूकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका मिलेगा या नहीं, लेकिन इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब शायद ODI फॉर्मेट में SKY खेलते हुए ना दिखाई दें. इसके पीछे बड़ा कारण ये भी है कि टीम इंडिया में खिलाड़ियों की कमी नहीं है, जो एक मौका पाने के इंतजार में हैं.
  • इसके अलावा दूसरा सबसे बड़ा कारण ये भी कहा जा सकता है कि अभी तक इस प्रारूप में सूर्या खुद को साबित नहीं कर सके. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी उन्हें अच्छा मौका मिला और वो अहम मौकों पर फ्लॉप हुए. ऐसे में शायद अब सेलेक्टर्स इस फॉर्मेट में उन्हें भविष्य में नहीं देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें: इंजमाम को कार्टून कहने पर पाकिस्तान दिग्गज को लगी मिर्ची, पलटवार में मोहम्मद शमी को बताया बेहूदा, खौल उठेगा खून

Gautam Gambhir Ajit Agarkar Suryakumar Yadav IND vs SL