न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरने से पहले दहशत में टीम इंडिया, अब सूर्यकुमार यादव चोटिल होकर वर्ल्ड कप 2023 से हुए बाहर!

Published - 22 Oct 2023, 05:19 AM

suryakumar yadav wrist injured during training session for ind vs nz match

Suryakumar Yadav : टीम इंडिया ने लगातार 4 मैच जीतकर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जोरदार शुरुआत की है. इसके बाद अब रोहित की सेना न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का पंच लगाने के लिए तैयार है. टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच अब से कुछ ही देर में मुकाबला खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने जहां लगातार 4 मैच जीते हैं. तो वहीं भारत ने भी अपना एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. इसलिए क्रिकेट फैंस की नजर इस बात पर है कि कौन सी टीम इस मैच को अपने नाम कर जीत का सिलसिला बरकरार रखेगी. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर दस्तक दे चुकी है. अब भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी चोटिल हो गए है.

IND vs NZ मैच से पहले Suryakumar Yadav गंभीर रूप से हुए घायल

Suryakumar Yadav

मालूम हो टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए. गेंदबाजी करते समय हार्दिक चोटिल हो गए थे. इसके बाद हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) मैच की पूर्व संध्या पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चोटिल हो गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है. लेकिन मैच से पहले वह भी चोट का शिकार हो गए है.

सूर्यकुमार की कलाई चोटिल हो गई

न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस की. इस दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे. इसी प्रैक्टिस के दौरान गेंद सूर्या की दाहिनी कलाई पर लगी. इसके बाद उनको काफी दर्द हुआ. इस चोट के कारण सूर्या को प्रैक्टिस बीच में ही छोड़नी पड़ी.

हार्दिक की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार की प्लेइंग इलेवन में जगह तय मानी जा रही है. लेकिन सूर्या के चोटिल होने के कारण वह खेलेंगे या नहीं इसपर संशय बन गया है. फिलहाल उनके रिकवर होने की भी खबरें आने लगी हैं. लेकिन, अभी तक इसे लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि लगातार एक के बाद एक इंजरी टीम इंडिया की समस्या बड़ा रही है.

वर्ल्ड कप के लिए ऐसा है टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव.

ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या की जगह लेने आ रहा है उनका ही चेला, है धोनी से भी तगड़ा फिनिशर, हर हाल में जिताता है मैच

Tagged:

IND vs NZ team india World Cup 2023 Suryakumar Yadav hardik pandya
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर