6,6,4,4,4,4,4,4…. सूर्यकुमार यादव का रणजी में कोहराम, ठोक डाला दोहरा शतक, जमकर उड़ाए चौके-छक्के
Published - 26 Oct 2025, 04:29 PM | Updated - 26 Oct 2025, 04:30 PM
Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खत्म हुई है। इस सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेलनी है। लेकिन इसी बीच T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस सीरीज से पहले कमाल कर दिया है।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने T20 सीरीज शुरू होने से पहले रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़कर हर किसी को हैरान कर दिया है। एक तरह से उन्होंने फॉर्म में वापसी के संकेत भी दे दिए हैं। चलिए आपको इस मुकाबले का पूरा हाल बताते हैं।
रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में Suryakumar Yadav के बल्ले ने मचाया कोहराम
भारत की T20 फॉर्मेट की टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रणजी ट्रॉफी में कोहराम मचा दिया है। उन्होंने अपने बल्ले से उड़ीसा के खिलाफ 200 रनों की शानदार पारी खेलकर हर किसी को हैरान कर दिया है। सूर्या की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई की टीम ने उड़ीसा के खिलाफ 529 रनों का विशाल स्कोर बनाया है।
इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने बल्ले से 232 गेंद में 200 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमें 28 चौके और एक छक्का शामिल रहा। यह पारी उस वक्त आई जब मुंबई की टीम थोड़ा सा संघर्ष करती नजर आ रही थी और दो विकेट टीम के गिर चुके थे। ऐसे में सूर्या ने शानदार दोहरा शतक जड़ते हुए मुंबई की टीम को न केवल मुसीबत से उबारा टीम को एक मजबूत स्थिति में भी पहुंचाया।

यह भी पढ़ें : 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक ही सूर्या रहेंगे भारत के T20 कप्तान, उसके बाद मिथुन मन्हास का लाडला संभलेगा जिम्मेदारी
मुम्बई की टीम ने बनाया विशाल स्कोर
दरअसल,हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं यह मुकाबला साल 2011 के रणजी सीजन का है जहां पर कटक में मुकाबला मुंबई और उड़ीसा की टीम के बीच खेला जा रहा था। इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कौस्तुभ पवार के 127 और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के 200 रनों की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 539 रन बनाए।
मुंबई के द्वारा पहली बारी में बनाए गए 539 रनों के जवाब में पहली पारी में उड़ीसा की टीम सिर्फ 93 रनों पर ऑल आउट हो गई। मुंबई की टीम की ओर से इस मुकाबले में धवल कुलकर्णी ने चार और जहीर खान ने तीन सफलता हासिल की।
मुंबई की टीम ने एक पारी और 210 रनों के अंतर से जीता मुकाबला
इस मुकाबले की बात की जाए तो पहली पारी में मुंबई की टीम ने काफी बड़ी बढ़त हासिल की और उड़ीसा की टीम को फॉलो ऑन खेलने के लिए मजबूर किया। जवाब में दूसरी पारी में उड़ीसा की टीम सिर्फ 226 रन ही बना सकी और 210 रन और एक पारी के बड़े अंतर से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें : भारत की जीत पड़ी फीकी, मैच विनर खिलाड़ी चोटिल होकर 3 हफ्ते के लिए हुआ क्रिकेट से दूर