suryakumar yadav, icc , Team India,T20 World Cup 2024

Suryakumar Yadav: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया वेस्टइंडीज और अमेरिका पहुंच चुकी है. भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाला है. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया का मनोबल बढ़ाने वाली खबर मिली है. दरअसल, आईसीसी ने स्टार बल्लेबाज और दुनिया के नंबर 1 टी20 खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को एक खास अवॉर्ड से नवाजा है, जिससे निश्चित तौर पर भारतीय टीम आत्मविश्वास बढ़ेगा. आइए आपको बताते हैं कौन सा है वो अवॉर्ड?

Suryakumar Yadav की किस्मत को लगे चार चांद

  • टी20 वर्ल्ड कप शुरू (T20 World Cup 2024) होने से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को खास अवॉर्ड दिया है.
  • ICC द्वारा अंतर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट में प्रथम स्थान पाने वाले सूर्या को ICC पुरुष T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • आईसीसी ने तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. सूर्यकुमार लंबे समय से टी20 रैंकिंग में टॉप पर हैं.
  • ऐसे में आईसीसी ने उन्हें अवॉर्ड से सम्मानित किया है. सूर्या को क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अलावा ‘टी20आई टीम ऑफ द ईयर कैप’ भी मिला.

सूर्यकुमार को लगातार दूसरी बार मिला आईसीसी पुरस्कार

  • बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को पिछले साल 2022 में टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी दिया गया था.
  • 2022 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 155 की स्ट्राइक रेट से 48 रन बनाए थे.
  • 2023 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो सूर्या ने 733 रन बनाए. साल 2023 में 17 पारियों में सूर्या के अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी टी20 टीम ऑफ द ईयर कैप दी गई.
  • इसके अलावा भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को ‘टेस्ट टीम ऑफ द ईयर कैप’ दिया गया.
  • साथ ही रोहित शर्मा, शुभमन गिल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर ट्रॉफी से नवाजा गया.

ग्रुप स्टेज में भारत का कार्यक्रम

  • आईसीसी से मिले खास तोहफे से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Suryakumar Yadav) से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा.
  • अगर भारत के मेगा इवेंट में होने वाले मुकाबलों की बात करें तो भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा. भारत, ग्रुप ए में अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान और आयरलैंड शामिल हैं.
  • 9 जून को भारत और पाकिस्तान, 12 जून को भारत और अमेरिका और 15 जून को भारत और कनाडा के बीच मैच खेले जाएंगे.
  • भारत के पहले तीन मैच न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे. जबकि चौथा मैच टीम इंडिया फ्लोरिडा में खेलेगी.

ये भी पढ़ें: “वो मेरे भाई जैसा है..”, इस खिलाड़ी को दोस्त या क्रिकेटर नहीं अपना भाई मानते हैं गौतम गंभीर, खुद खुलासा कर चौंकाया