"विराट भाई ने हर समय मेरी मदद की है", सूर्यकुमार यादव ने T20 में नंबर-1 बल्लेबाज बनने पर कोहली को दिया श्रेय, कही दिल छू लेने वाली बात

Published - 06 Nov 2022, 04:11 PM

Suryakumar Yadav Credit Virat Kohli

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बुधवार को पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पछाड़ते हुए आईसीससी की टी20 रैंकिंग में पहला पायदान हासिल कर लिया हैं। सुर्यकुमार यादव ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया तब से वो भारतीय टीम के लिए लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में उनके बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं। वहीं आसीसी की प्रेसेंटेटर ज़ैनब अब्बास ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बनने पर बधाई देते हुए उनका खास इंटरव्यू किया। इंटरव्यू के दौरान सुर्या ने उनके सवालो के जवाब देते हुए नजर आए। जिसके बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहाहैं। आईए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए उन्होंने क्या कुछ कहा-

मुझे मालूम ही नहीं चला कि मैं नंबर-1 बना हूं- Suryakumar yadav

मुश्किल भरे सफर से गुजरते हुए, भारतीय टीम में एंट्री करने वाले मुंबई के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई हैं। उनका खेलने का स्टाईल बहुत ही अतरंगी और निराला माना जाता हैं। वहीं उन्हें इंडिया का मिस्टर 360 डिग्री भी कहा जाने लगा हैं। सुर्या ग्राउंड़ के चारो तरफ रन मारने में सक्षम हैं।

वहीं उनकी बातचीत आईसीसी प्रीज़ेन्टर ज़ैनब अब्बास से हुई। उन्होंने उन्हें T20 में दुनिया में नंबर 1 रैंकिंग बल्लेबाज बनने के लिए बधाई दी। सूर्यकुमार ने तुरंत उत्तर दिया, "है ना?" ज़ैनब ने पूछा, "तुम्हें इसके बारे में पता नहीं था?" सुर्या ने कहा,"मुझे इसके बारे में पता नहीं था। मैं बस अपना फोन चला रहा था, अपने सभी दोस्तों और परिवार से संदेश ले रहा था। ”

मैं नंबर-1 बने रहना चाहता हूं- Suryakumar Yadav

इस विश्व कप में अब तक चार पारियों में 2 अर्धशतक बनाने वाले सूर्यकुमार (suryakumar yadav) ने स्वीकार किया कि वह अपने नंबर-1 की पोजीशन को बरकरार रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि, "मैं इससे (नंबर 1 रैंकिंग) वास्तव में खुश हूं और यहां हर तरह से कड़ी मेहनत कर रहा है।" "नंबर 1 तक पहुंचना बहुत मुश्किल था, लेकिन मुझे लगता है कि यहां रहना ज्यादा मुश्किल होगा। यह एक चुनौती होगी, लेकिन मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा।"

मुझे टीम मेनेजमेंट का बहुत सपोर्ट मिला

सूर्या (Suryakumar Yadav) ने टीम मेनेजमेंट के सपोर्ट को लेकर उनकी जमकर तारीफ करते हुए कहा कि, "(भारत) प्रबंधन से स्वतंत्रता किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बड़ा बढ़ावा है क्योंकि जिस नंबर पर मैं बल्लेबाजी करता हूं वह बहुत दबाव भरा होता है जब आप बल्लेबाजी करते हैं। मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने मुझे संभाला है और मुझे हरी झंडी दी है। निडरता से व्यक्त करें और मैं जो कुछ भी करता हूं उसका आनंद लेता हूं, भले ही मैं बाहर हो या आउट हो जाऊ। "10 बार में से, अगर मैं सात बार सफल हो रहा हूं तो क्यों न सकारात्मक रास्ता अपनाया जाए?"

सूर्या का शानदार करियर रिकॉर्ड

Suryakumar Yadav: 'I wanted to do things my way, and it really worked for me'

टीम इंडिया के अतरंगी स्टाइल में बल्लेबाजी करने के लिए माने जाने वाले सूर्याकुमार यादव ने 2021 में अपनी करियर की शुरूआत की थी। उनका करियर डेब्यू मुकाबले से लेकर 2022 विश्व कप में शानदार रहा हैं। सूर्या (Suryakumar Yadav) ने 38 टी20 मुकाबलो की 36 पारियो में 11 अर्धशतक और 1 शतक के साथ 1209 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 177.27 का रहा हैं।

Tagged:

team india Suryakumar Yadav ICC T20 Batting Ranking ICC T20 World Cup