वर्ल्ड कप 2023 में नहीं खेलेंगे सूर्यकुमार यादव, रोहित-द्रविड़ ने ढूंढ निकाला विराट से भी खतरनाक रिप्लेसमेंट

author-image
Nishant Kumar
New Update
वर्ल्ड कप 2023 में नहीं खेलेंगे Suryakumar Yadav, रोहित-द्रविड़ ने ढूंढ निकाला विराट से भी खतरनाक रिप्लेसमेंट

Suryakumar Yadav: विश्व कप 2023 में नहीं खेल पाएंगे सूर्यकुमार यादव। मालूम हो कि क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने में एक हफ्ता बचा है. 5 अक्टूबर से देश में मेगा इवेंट शुरू होने जा रहे हैं. लेकिन स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस मेगा इवेंट में नहीं खेल पाएंगे. सूर्या की जगह कोई और खिलाड़ी इस मेगा इवेंट के ज्यादातर मैचों में खेलता हुआ नजर आने वाला है.

Suryakumar Yadav को प्लेइंग-XI में मौका मिलना मुश्किल

IND vs AUS Match Highlights: Suryakumar Yadav

जैसे-जैसे विश्व कप 2023 करीब आ रहा है, क्रिकेट गलियारों में भारत के खेलने की चर्चा हो रही है. इस चर्चा के बीच आपको बता दें कि नंबर वन टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इस मेगा इवेंट में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह श्रेयस अय्यर हैं. मालूम हो कि अय्यर चोट के कारण लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर थे. इस दौरान टीम मैनेजमेंट ने कफी अय्यर की जगह कई खिलाड़ियों को मौका दिया. लेकिन कोई भी उन अवसरों को बुन नहीं सका.

सूर्या वनडे में संघर्ष करते नजर आए

Suryakumar Yadav

टीम मैनेजमेंट ने इस नंबर पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका दिया. ताकि वह वनडे के साथ-साथ टी20 में भी शानदार प्रदर्शन दिखा सकें. लेकिन वह भी कुछ नहीं कर सके. बल्कि सूर्या वनडे में संघर्ष करते नजर आए. लेकिन मैनेजमेंट ने सूर्या पर भरोसा जताया और उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह दी. साथ ही मेगा इवेंट के लिए श्रेयस अय्यर को भी मौका दिया गया. हालांकि, चोट के बाद अय्यर की फॉर्म को लेकर संशय बना हुआ था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में ये बात भी साफ हो गई.

श्रेयस अय्यर ने शतक लगाया

ऑस्ट्रेलिया के दूसरे वनडे में श्रेयस अय्यर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. इस मैच में अय्यर ने 105 रन बनाए. आपको बता दें कि इस मैच में ही नहीं बल्कि अय्यर ने 10 पारियों में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया है. अय्यर ने 2023 में खेली गई अपनी आखिरी 10 वनडे पारियों में कुल 721 रन बनाए हैं। उनका औसत 60.08 है, और उनका स्ट्राइक रेट 87.23 है. उनका उच्चतम स्कोर 113 रन है. इसके उलट अगर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)की 10 पारियों के आंकड़ों पर नजर डालें तो वह बेहद खराब हैं.

उन्होंने 2023 में खेली गई अपनी आखिरी 10 पारियों में कुल 127 रन बनाए हैं. उनका औसत 14.11 है, और उनका स्ट्राइक रेट 69.44 है। ऐसे में साफ है कि वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर अय्यर को तरजीह देने वाली है. वही अगर प्रबंधन सूर्यकुमार को निचले क्रम में देखता है. तो ऐसे में रवींद्र जड़ेजा या हार्दिक पंड्या में से किसी एक को अपनी जगह छोड़नी पड़ सकती है. हालाँकि, इसकी संभावना बिल्कुल ना बराबर है.

ये भी पढ़ें: बाबर-इमाम ने पहनी भगवा शॉल, तो शाहीन अफरीदी ने कर दिया मना, हैदराबाद में पाकिस्तान टीम के स्वागत का VIDEO वायरल

shreyas iyer Suryakumar Yadav World Cup 2023