पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 में इस प्लेइंग-XI के साथ उतरेंगे सूर्या, सलमान आगा को जीत के लिए सोचने का भी नहीं देंगे मौका
Published - 19 Sep 2025, 05:56 PM | Updated - 19 Sep 2025, 11:36 PM

Table of Contents
Suryakumar Yadav : एशिया कप 2025 अब अपने अगले चरण यानी सुपर-4 के दौर में प्रवेश करने जा रहा है। इस राउंड में चार टीमों ने जगह बना ली है—ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान, जबकि ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश। भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया।
पहले मैच में मेज़बान यूएई को नौ विकेट से हराया और फिर पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी। आज भारत ओमान के खिलाफ अपना आख़िरी लीग मैच खेलेगा, जिसे जीतकर वह ग्रुप में टॉप पर रहने की कोशिश करेगा।
इसके बाद 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मज़बूत और संतुलित प्लेइंग-XI के साथ मैदान में उतर सकते हैं।
माना जा रहा है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और टीम मैनेजमेंट इस मैच में किसी तरह का प्रयोग नहीं करेंगे और वही खिलाड़ियों पर भरोसा जताएंगे जो अब तक अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।
कप्तान Suryakumar Yadav का फोकस – अनुभव और स्थिरता
भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा दबाव से भरा होता है। ऐसे हालात में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और टीम मैनेजमेंट का पूरा ध्यान अनुभव और स्थिरता पर है। उनका मानना है कि सुपर-4 में वही खिलाड़ी उतरेंगे, जिन्होंने ग्रुप स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, क्योंकि टीम अपने विजयी कॉम्बिनेशन से किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं करना चाहती।
इसी वजह से कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को अहम ज़िम्मेदारी सौंपी जाएगी। वहीं, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा बल्लेबाज़ टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाने में मदद करेंगे। गेंदबाज़ी विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन जोड़ी पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
इन चार खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा मौका
टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर जो खबरें सामने आ रही हैं, उनके अनुसार चार खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में जगह नहीं मिलने वाली। इनमें तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह, फिनिशर रिंकू सिंह, युवा गेंदबाज़ हर्षित राणा और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जितेश शर्मा शामिल हैं।
कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और टीम मैनेजमेंट का मानना है कि पाकिस्तान जैसे दबाव भरे मैच में प्रयोग करने का कोई औचित्य नहीं है। टीम के पास पहले से ही एक संतुलित कॉम्बिनेशन मौजूद है और इसी विजयी फॉर्मूले पर भरोसा करना ज़रूरी है। यही वजह है कि इन खिलाड़ियों को सुपर-4 मुकाबले में मौका नहीं मिलेगा।
क्यों बाहर किए गए ये खिलाड़ी?
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को सीमित मौक़े मिले लेकिन यूएई की धीमी और स्पिन मददगार पिचों पर जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या का संयोजन टीम को ज़्यादा संतुलन देता है। बैकअप विकेटकीपर जितेश शर्मा को भी बाहर रहना होगा क्योंकि संजू सैमसन उपलब्ध हैं और वह बेहतर अनुभव रखते हैं।
रिंकू सिंह को टी20 फिनिशर के तौर पर टीम में लिया गया था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों को तरजीह दे रहा है जो गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं। इसी वजह से शिवम दुबे और अक्षर पटेल को मौका मिलेगा।
वहीं, हर्षित राणा को भविष्य की संभावना के रूप में स्क्वॉड में शामिल किया गया था। लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट नॉकआउट की ओर बढ़ रहा है, प्रबंधन किसी तरह का जोखिम लेने के मूड में नहीं है।
ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की आसान जीत
14 सितम्बर को खेले गए भारत-पाकिस्तान ग्रुप स्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सलमान आगा की कप्तानी वाली पाक टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 127 रन बना सकी। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3, जबकि अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में भारत ने अभिषेक शर्मा (13 गेंदों पर 31 रन), कप्तान Suryakumar Yadav (नाबाद 47) और तिलक वर्मा (31) की पारियों की बदौलत 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। अब दोनों टीमें 21 सितम्बर को सुपर-4 में फिर आमने-सामने होंगी।
पाकिस्तान के खिलाफ कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय प्लेइंग XI
भारत की यह संभावित इलेवन युवा और अनुभव का शानदार मेल है। जहां गिल और अभिषेक जैसी युवा जोड़ी तेज़ शुरुआत दे सकती है, वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), अक्षर और हार्दिक जैसे खिलाड़ी मध्यक्रम को संभाल सकते हैं।
गेंदबाज़ी में बुमराह और हार्दिक पेस अटैक का नेतृत्व करेंगे, जबकि कुलदीप और वरुण अपनी स्पिन से पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को उलझाने के लिए तैयार होंगे।
इस टीम के साथ उतरकर भारत का लक्ष्य होगा कि पाकिस्तान को जीत का कोई मौका ही न मिले और सुपर 4 में भी पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करे।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार हैं :
शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, शिवम दूबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
ये भी पढ़े : भारत-पाकिस्तान मैच में हुए हैंडशेक विवाद पर ACC ने लिया कड़ा एक्शन, अब जानिए किसे झेलना पड़ेगा बैन?