बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू करेंगे सूर्यकुमार यादव, इस खिलाड़ी को टीम से बाहर कर खुद BCCI ने किया कंफर्म! 

author-image
New Update
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू करेंगे सूर्यकुमार यादव, इस खिलाड़ी को टीम से बाहर कर खुद BCCI ने किया कंफर्म! 

भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का टेस्ट डेब्यू करने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में होने वाले सीरीज के पहले टेस्ट से ही अपने टेस्ट करियर का आगाज कर सकते हैं। 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज होना है और उससे पहले टीम इंडिया के लिए जहां बुरी खबर आई है तो वहीं SKY के लिए ये किसी गुड न्यूज से कम नहीं हो सकती है। आखिर क्या है उनके टेस्ट में डेब्यू की वजह आइये जानते हैं।

पूरी तरह से फिट नहीं हैं श्रेयस अय्यर

publive-image

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 2 फरवरी से महाराष्ट्र के नागपुर में खेला जाएगा। पीठ की चोट से परेशान बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के दूसरे टेस्ट मैच से में फिट होकर खेलने की उम्मीद जताई जा रही है। चोट के कारण मुंबई के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के विरुद्ध हुई तीन मैचों की वनडे श्रृंखला से भी बाहर हो गए थे।

कुछ रिपोर्ट्स के हवाले बताया जा रहा है कि श्रेयस इस समय बेंगुलरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि कई इंजेक्शन लेने के बाद भी अय्यर के पीठ के निचले हिस्से में अभी तक दर्द बरकरार है। ऐसे में उन्हें अभी भी कम से कम दो सप्ताह तक आराम की सलाह भी दी गई है। ऐसे में उनकी जगह सूर्या (Suryakumar Yadav) का डेब्यू पहले टेस्ट में तय माना जा रहा है।

सूर्यकुमार यादव का होगा डेब्यू

publive-image

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाली 4 मैचों की सीरीज के लिए शुरुआती दो टेस्ट में 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। जिसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी शामिल हैं। टी20 और वनडे में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद अब SKY को टेस्ट की टीम में जोड़ा गया है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से ही अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है।

कब टीम में होगी अय्यर की वापसी

publive-image

बताया जा रहा है कि श्रेयस अय्यर का नागपुर में 2 फरवरी से खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले-पहले टीम इंडिया को ज्वाइन नहीं कर पाएंगे। इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने बताया कि उम्मीद के मुताबिक अय्यर की चोट अभी भी ठीक नहीं हुई है। ऐसे में उनको दो सप्ताह के आराम की सलाह भी दी गई है। ये तो तय हो गया है कि वह पहले टेस्ट मैच के लिए मौजूद नहीं होंगे। दूसरे टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता पर निर्णय उनकी फिटनेस को देखकर ही लिया जाएगा।

ind v aus shreyas iyer श्रेयस अय्यर सूर्यकुमार यादव Suryakumar Yadav Border gavaskar Trophy 2023