विराट-रोहित नहीं, इस बार शाहीन अफरीदी को बच्चों की तरह कूटेगा ये धाकड़ बल्लेबाज, बहुत पुरानी है दुश्मनी
Published - 29 Aug 2023, 12:03 PM

Table of Contents
Virat Kohli - Rohit Sharma: एशिया कप 2023 कल 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. बहरहाल, जिस मैच का ज्यादातर क्रिकेट फैंस इंतजार कर रहे हैं. यह 2 सितंबर को होने जा रहा है. आपको बता दें कि 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच होने वाला है.
इस मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. फैंस में इस बात को लेकर उत्साह है कि भारतीय बल्लेबाजों विराट और रोहित (Virat Kohli - Rohit Sharma) पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन शाह के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. हालांकि, इस बार ऐसा लग रहा है कि विराट और रोहित नहीं बल्कि दूसरा भारतीय बल्लेबाज शाहीन को चुनौती देने वाला है.
Virat Kohli और Rohit Sharma से भी ज्यादा खूंखार है ये बल्लेबाज
दरअसल एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को विराट और रोहित (Virat Kohli - Rohit Sharma) से ज्यादा चुनौती देने वाला बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव हैं. बता दें कि सूर्य बल्ला वनडे में उतने सफल नहीं रहे हैं, जितने टी20 में रहे हैं. टी20 के स्टार खिलाड़ी सूर्या वनडे में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हालांकि, इसके बावजूद इस खिलाड़ी को आगामी एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई है. इसका मुख्य कारण बल्लेबाज की प्रतिभा है.
सूर्यकुमार यादव ने दिया बयान
बता दें कि सूर्यकुमार यादव वनडे में अपनी लय हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. साथ ही वह इस प्रारूप में शानदार लय हासिल करने के लिए वनडे के दिग्गजों से लगातार बात कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बयान दिया था कि वह वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli - Rohit Sharma) से बातचीत कर रहे हैं. उनके इस तरीके को देखकर फैंस को लग रहा है कि सूर्या जल्द ही वनडे में भी महारत हासिल कर लेंगे. अगर ऐसा हुआ तो संभव है कि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सूर्या पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को चुनौती देते नजर आएं.
सूर्य बड़े से बड़े गेंदबाज की धजिया उड़ा सकते है
मालूम हो सूर्यकुमार यादव अगर अपनी लय में हो तो वह बड़े से बड़े गेंदबाज की धजिया उड़ा सकते है. इसका अंदाजा उनके टी20 प्रदर्शन से लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप में सूर्यकुमार को निचले क्रम में बल्लेबाजी करा सकती है. उस स्थान पर वह टी20 की तरह बल्लेबाजी कर सकते हैं.
हालांकि, अब देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट सूर्या को किस नंबर पर बैटिंग के लिए उतारता है. सूर्या के वनडे आंकड़ों पर नजर डालें तो वो कुछ इस तरह हैं. उन्होंने 25 वनडे मैचों में 511 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 24.33 जबकि स्ट्राइक रेट 101.39 रहा.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान! राहुल द्रविड़ का चेला हुआ बाहर, इस नंबर पर खेलेंगे विराट कोहली
Tagged:
asia cup 2023 Rohit Sharma Suryakumar Yadav Virat Kohli