बेखौफ खेलने के लिए दूसरे खिलाड़ियों पर बोझ बनेंगे सूर्यकुमार यादव, अभी से ही चलानी शुरू कर दी अपनी मनमानी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Suryakumar Yadav will not make any changes in his batting after becoming captain

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)की अगुवाई में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू हो रही 3 मैच की टी-20 सीरीज़ में भाग लेगी. सीरीज़ शुरू होने से पहले सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम की योजना बताई. साथ में उन्होंने ये भी माना कि हम रोहित और विराट की गैरमौजूदगी में ब्रांड क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे. लेकिन, उनके बयान से यह भी स्पष्ट हो गया है कि वो अपनी कप्तानी में जमकर मनमानी करने वाले हैं. जिसका अंदाजा आप उनके प्रेस कॉन्फ्रेंस से लगा सकते हैं.

Suryakumar Yadav कप्तान बनते ही मनमानी करने पर हुए उतारू

  • भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी-20 सीरीज से एक दिन पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने थे. जहां पर उन्होंने अपनी कप्तानी को लेकर कई सवालों का जवाब दिया. जब सूर्या से पूछा गया कि वो कप्तान बनने के बाद अपनी बल्लेबाजी में किसी भी तरह का बदलाव करेंगे तो उन्होंने सारा बोझ टीम के खिलाड़ियों पर डाल दिया. इसका अंदाज उनके बयान से लगा सकते हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए कहा,
  • "मुझे नहीं लगता कि मेरा बैटिंग स्टाइल बदलेगा. गेम में प्रेशर तो होता ही है, प्रेशर नहीं होगा तो मज़ा कैसे आएग. अब मेरे लिए और अच्छा हो गया कि कम से कम मैं अब टीम को खुल कर बता सकता हूं कि हमें किस ब्रांड का क्रिकेट खेलना है. अब थोड़ा प्रेशर दूसरे खिलाड़ियों पर धकेल सकता हूं और मज़े से अपना क्रिकेट खेल सकता हूं."
  • यानी स्पष्ट है कि अब सूर्या अपना सारा भार अन्य खिलाड़ियों पर डालने वाले हैं जबकि खुद उसी अंदाज में खेलेंगे जैसा कि पहले खेलते आए हैं. हालांकि उम्मीद होगी कि मुश्किल परिस्थिति में वो टीम के लिए क्रीज पर खड़े रहेंगे और कोई गलती नहीं करेंगे और किसी भी तरह की मनमानी नहीं चलाएंगे.

यहां देखें वीडियो-

गौतम गंभीर की बॉन्डिंग पर दिया जवाब

गौतम गंभीर पहली बार बतौर हेड कोच भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर गए हैं. सूर्या के साथ मिलकर वो टीम के बड़े फैसले लेंगे. गौतम के साथ रिलेशनशिप को लेकर सूर्या ने कहा,

"हमारा बॉन्ड हमेशा से स्पेशल रहा है. हम 10 साल से एक दूसरे को अच्छे से जान रहे हैं. मैं और गौती एक दूसरे की बॉडी लेंगवेज से ही पहचान जान जाते हैं कि हम एक दूसरे को क्या कहना चाहते हैं. हम साल 2018 में आईपीएल की दूसरी फ्रेंचाइजी में चले गए. लेकिन हमारे बीच गेम को लेकर बाते होती थी. मैं अपनी कप्तानी की यात्रा को लेकर काफी उत्सुक हूं."

कैसी रही है अब तक सूर्या की कप्तानी?

सूर्या ने दिसंबर 2023 में पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में किया था. उन्होंने इस सीरीज में भारत को 4-1 से जीत दिलाई थी. इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका  दौरे पर भी 3 मैच की टी-20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था. भारत ने ये सीरीज़ 1-1 से बराबर की थी.

ये भी पढ़ें: जब तक सूर्यकुमार यादव टी20 कप्तान बने रहेंगे, तब तक यह भारतीय खिलाड़ी कभी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाएगा

Gautam Gambhir team india Suryakumar Yadav IND vs SL