वनडे से बाहर किए जाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने उठाया बड़ा कदम, इस टूर्नामेंट में किया खेलने का फैसला

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Suryakumar Yadav

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। 50 ओवर के फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन होने की वजह से उन्हें ड्रॉप होना पड़ा। वहीं, अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने घरेलू टूर्नामेंट में खेलने का फैसला किया है। उनके अलावा टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। 15 अगस्त से दोनों खिलाड़ी इसमें खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

Suryakumar Yadav की हुई इस टूर्नामेंट में एंट्री

  • भारत ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज खेली गई। कोलंबो में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। चरिथ असलंका की अगुवाई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन कर भारत को धूल चटाई।
  • IND vs SL वनडे सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। बल्लेबाजी में कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा सका, जिसके चलते उसके हाथ करारी शिकस्त लगी।
  • टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का एकदिवसीय सीरीज के लिए चयन नहीं हुआ था। इस फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी प्रभावशाली नहीं रहा है, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया।

इस टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व

  • हालांकि, अब सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। वह जल्द ही घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। दरअसल, एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार यादव बुची बाबू टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे।
  • इस टूर्नामेंट में वह मुंबई की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। बता दें कि टीम की कमान युवा खिलाड़ी सरफराज खान के हाथों में होगी। तमिलनाडू में लाल गेंद से बुची बाबू टूर्नामेंट खेला जाएगा।
  • सरफराज खान और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के अलावा भारतीय धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई की टीम का हिस्सा होंगे।

Suryakumar Yadav ने की थी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

  • टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन भी टूर्नामेंट में शिरकत करने वाला है। वह झारखंड की टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
  • बता दें कि हाल ही में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। इस दौरान भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम दर्ज की।
  • बतौर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया था। सीरीज में उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर काफी मजबूत नजर आया था।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ODI में सिक्स जड़ने के मामले में क्रिस गेल की करी बराबरी, नंबर-1 से सिर्फ इतने छक्के दूर

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या का मुंबई इंडियंस से नाता खत्म, IPL 2025 में रोहित नहीं बल्कि ये युवा खिलाड़ी होगा अब कप्तान

indian cricket team Suryakumar Yadav IND vs SL Buchi Babu Tournament 2024