Suryakumar Yadav: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान चुना गया. जबकि इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों टी20 सीरीज का आगाज होगा. जिसका पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा.
लेकिन, इससे पहले इस बात को लेकर क्रिकेट गलियारों में काफी बहस देखने को मिल रही है कि टी20 सीरीज में कप्तान कौन होगा. वहीं दूसरी विराट-रोहित के संन्यास लेने के बाद युवा खिलाड़ियों की किस्मत खुल सकती है. आइए इस सीरीज से पहले जान लेते हैं भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम के बारे में...
हार्दिक नहीं Suryakumar Yadav बनेंगे कप्तान
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा? भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ साफ कर दिया था कि इंजरी के चलते हार्दिक पांड्या को कप्तानी नहीं दी जा सकती है.
जिसकी वजह से पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ टी20 प्रारूप में कप्तान नहीं चुना गया. काफी सोच विचार के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान नियुक्त किया था. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ भी टी20 सीरीज में कप्तानी में बदलाव की गुंजाइज नहीं दिख रही है. सुत्रों की माने तो यादव का कप्तानी करना तय है.
शुभमन गिल समेत ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में बदलाव की बात करें तो 3 खिलाड़ियों को बार रखा जा सकता हैं. इस लिस्ट में शुभमन गिल का नाम शामिल है. मीडिया में एक रिपोर्ट सामने आई थी. जिसमें कहा गया था कि गिल को टेस्ट सीरीज में शामिल करने के बाद टी20 में रेस्ट दिया जा सकता है.
वहीं दूसरी ओर खराब फॉर्म से जुझ रहे मोहम्मद सिराज को भी बाहर किया जा सकता हैं. बता दें कि भारत को टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी हैं. जिसको ध्यान में ऱखते हुए सिराज का वर्कलॉड मैनेज किया जा सकता हैं. इनके अलावा मुकेश की तरह हर्षित राणा और यश दयाल जैसे युवा गेंदबाजों को चांस दिया जा सकता है.
भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रियान पराग, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और यश दयाल