सूर्यकुमार यादव: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं और उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है।
केएल राहुल का रिप्लेसमेंट होंगे सूर्यकुमार यादव
आपको बता दें कि केएल राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के पिछले मैच के दौरान जांघ में गंभीर चोट लग गई थी। सीनियर बल्लेबाज और विकेटकीपर राहुल को लंदन में 7 से 11 जून तक होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए तैयार करना बीसीसीआई की खेल विज्ञान और चिकित्सा टीम के लिए मुश्किल होगा। केएल राहुल की मौजूदगी से टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में मजबूती मिलती है। ऐसे में अगर वह बाहर होते हैं तो टीम इंडिया को बड़ा झटका लगेगा।
ऐसे में अगर यह खिलाड़ी रूल आउट होता है तो राहुल के विकल्प के तौर पर टीम प्रबंधन सूर्यकुमार यादव को भारतीय खेमे में शामिल कर सकता है। बता दें कि टी20 रैंकिंग में सूर्या नंबर 1 बल्लेबाज हैं। ऐसे में सूर्या अपनी तूफानी बल्लेबाजी से भारतीय टीम में कुछ तेजी ला सकते हैं। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में सूर्या को मौका दिया था। लेकिन सूर्या इस मौके को बुना नहीं पाए। वह पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। लेकिन हो सकता है कि टीम मैनेजमेंट एक बार फिर सूर्यकुमार यादव पर भरोसा दिखाए और उन्हें भारतीय टीम में शामिल कर ले।
अनुभव के आधार पर मिल सकता सूर्या को मौका
आपको बता दें कि सूर्यकुमार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू साल 2010 में किया था। उन्होंने 79 फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 132 पारियों में 5549 रन बनाए हैं। इस दौरान वे 14 शतक और 28 अर्धशतक लगाने में सफल रहे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का सर्वोच्च स्कोर 200 रन है। उनके पास लगभग 14 साल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का अनुभव है। टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस आधार पर भी सूर्या को भारतीय टीम में मौका मिल सकता है।