रोहित-विराट नहीं, बल्कि वर्ल्ड कप 2023 में ये भारतीय बल्लेबाज मचाएगा गदर, 6 गेंदों में पलट देता है मैच

Published - 05 Oct 2023, 10:39 AM

वर्ल्ड कप 2023 जीतने के लिए रोहित-द्रविड़ ने अपनाया 2011 वाला टोटका, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है. भारतीय क्रिकेट टीम को इस विश्व कप में चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टीम इंडिया (Team India) विश्व कप में अपने सफर का आगाज 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले मैच से करेगी. पूरे विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बल्लेबाज अहम साबित हो सकता है. गौरतलब है कि ये बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी कहीं ज्यादा घातक साबित हो सकता है.

ये बल्लेबाज सबसे अहम

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

टीम इंडिया (Team India) के पास रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसा ओपनर, विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसा बल्लेबाज मध्यक्रम में था लेकिन ऐसा कोई बल्लेबाज जो छठे या सातवें नंबर पर आकर तेजी से खेलते हुए मैच जीता दे वैसा बल्लेबाज नहीं था लेकिन विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले भारतीय टीम को वो बल्लेबाज मिल गया है. नाम है सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), जो इस विश्व कप में भारत के लिए सबसे अहम साबित हो सकते हैं.

कुछ गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं

Suryakumar Yadav (11)
Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव के साथ समस्या थी कि उन्हें वनडे फॉर्मेट में किस नंबर पर बल्लेबाजी कराई जाए और सोच विचार के बाद उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए तैयार किया गया और इस बल्लेबाज ने टीम की जरुरत के मुताबिक खुद को ढाला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 37 गेंदों पर 72 रन बनाकर उन्होंने मैच भारत के पक्ष में मोड़ दिया. ऐसा वे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भी कर सकते हैं.

छठे नंबर के लिए परफेक्ट हैं सूर्या

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव तेज बल्लेबाजी करते हैं. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उनकी बल्लेबाजी अक्सर 30 ओवर के बाद ही आएगी. ऐसे में उनके लिए स्टेज टी 20 की तरह ही रहेगा और वे खुलकर बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसलिए विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में सूर्या का अवतार टी 20 की तरह ही दिखेगा और वे निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए कई मैच भारत को अकेले दम जीता सकते हैं इसका नमूना वो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में दिखा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में नहीं दिया मौका, तो कप्तान के लिए इस खिलाड़ी ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, अब इस टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट

Tagged:

team india World Cup 2023 Suryakumar Yadav