हार से बाल-बाल बचे सूर्यकुमार यादव ने दिखाया जिगरा, श्रीलंका के इस ऑलराउंडर को गले लगाकर दी तसल्ली, VIDEO जीत लेगा आपका दिल
Published - 27 Sep 2025, 12:46 PM | Updated - 27 Sep 2025, 01:00 PM

Table of Contents
Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने न सिर्फ अपनी कप्तानी से बल्कि मैदान पर अपने व्यवहार से भी सभी का दिल जीत लिया। शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए भारत और श्रीलंका के बीच अहम मुकाबले के दौरान एक भावुक दृश्य सामने आया।
जब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ हार से बचने के बाद उन्हीं की टीम के एक खिलाड़ी को गले लगाकर लंबे समय तक बातचीत की और काफी देर तक उन्हें सहानुभूति देते रहे। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई SKY का फैन हो गया है।
पिता को खोने के बाद भी मैदान पर लौटे दुनीथ वेलालागे
22 वर्षीय दुनीथ वेलालागे के लिए एशिया कप 2025 बेहद कठिन दौर लेकर आया। टूर्नामेंट की शुरुआत में जब श्रीलंका ने अफगानिस्तान का सामना किया, उसी दौरान मैच के बाद मुख्य कोच सनथ जयसूर्या ने उन्हें उनके पिता सुरंगा वेलालागे के निधन की खबर दी। यह दुखद समाचार सुनकर दुनीथ तुरंत कोलंबो लौट गए थे, लेकिन अपने देश के लिए खेलने का जज़्बा दिखाते हुए उन्होंने जल्द ही वापसी की।
वह श्रीलंका के पहले सुपर-4 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरे। हालांकि मानसिक और भावनात्मक दबाव के कारण वह उस मैच में प्रभाव नहीं छोड़ सके और बिना विकेट लिए लौटे। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान और भारत के खिलाफ अगले मुकाबलों से बाहर कर दिया गया।
Suryakumar Yadav का वेलालागे के साथ दिखा भावुक क्षण
भारत और श्रीलंका के बीच सुपर-4 मैच के दौरान जब दोनों टीमें वार्म-अप और मैदान के किनारे मौजूद थीं, तभी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) वेलालागे के पास पहुंचे। उन्होंने न सिर्फ उनका हालचाल लिया, बल्कि उनके सीने पर हाथ रखकर लगातार हौसला बढ़ाते रहे।
करीब दो मिनट तक चली इस बातचीत में सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) वेलालागे को यह जताने की कोशिश करते दिखे कि वह इस मुश्किल समय में अकेले नहीं हैं। इस दौरान भारतीय कप्तान उन्हें बार-बार थपथपाते रहे और युवा गेंदबाज़ सिर हिलाकर उनकी बातों को स्वीकार करते नजर आए।
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने इस पल का वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया और इसे "यह पल" शीर्षक दिया। वीडियो के सामने आते ही प्रशंसकों और विशेषज्ञों ने सूर्यकुमार की इस दरियादिली की जमकर तारीफ की।
पाकिस्तान टीम ने भी दिया समर्थन
सिर्फ भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्य भी वेलालागे के साथ खड़े दिखाई दिए। श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा, कोच माइक हेसन और टीम मैनेजर नवीद अकरम ने भी इस युवा स्पिनर से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। यह दिखाता है कि मैदान पर भले ही खिलाड़ी प्रतिद्वंद्वी हों, लेकिन मुश्किल परिस्थितियों में क्रिकेट जगत एक परिवार की तरह खड़ा हो जाता है।
सुपर ओवर में भारत की रोमांचक जीत
एशिया कप 2025 के सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हराकर शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में पाँच विकेट पर 202 रन बनाए। ओपनर अभिषेक शर्मा ने 31 गेंदों पर 61 रनों की धाकड़ पारी खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे।
यह उनका सुपर-4 चरण में लगातार तीसरा अर्धशतक रहा। इसके अलावा तिलक वर्मा 49, संजू सैमसन 39 और अक्षर पटेल 21 रन बनाकर टीम के स्कोर को मज़बूती दी। हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बल्ले से फ्लॉप रहे। श्रीलंका की ओर से तीक्षणा, चमीरा, हसरंगा, शनाका और असलंका ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और कुशल मेंडिस शून्य पर आउट हो गए। लेकिन पाथुम निसंका और कुसल परेरा ने पारी को संभालते हुए शानदार साझेदारी की।
निसंका ने 58 गेंदों पर 107 रन बनाए, जबकि परेरा ने 32 गेंदों पर 58 रन जोड़े। आख़िरी ओवरों में भारतीय गेंदबाज़ों ने दबाव बनाया और श्रीलंका भी 202 रन पर रुक गई, जिससे मैच टाई हो गया। सुपर ओवर में श्रीलंका केवल 2 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने पहली ही गेंद पर 3 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया और टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज की।
ये भी पढ़े : सूर्यकुमार यादव के खिलाफ लिया गया बड़ा एक्शन, फाइनल मैच से पहले कप्तान को मिली ये गंभीर पनिशमेंट
This moment 🫶#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 #INDvSL pic.twitter.com/RGeDVyD02P
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 26, 2025