6,4,4,4,4,4,4…. रणजी खेलने पहुंचे सूर्यकुमार यादव ने मचाया कोहराम, ठोक डाला दोहरा शतक, 29 बार गेंद को भेजा बाहर
Published - 04 Oct 2025, 01:46 PM | Updated - 04 Oct 2025, 01:49 PM

Table of Contents
भारतीय टीम के T20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) किस तरह की बल्लेबाजी T20 क्रिकेट में करते हैं यह हम सब जानते हैं। उनका T20 क्रिकेट में खेलने का एक अलग ही अंदाज है। सूर्यकुमार यादव भारत के लिए टेस्ट भी खेल चुके हैं। टेस्ट में भी उनका बल्लेबाजी करने का वही अंदाज है।
लेकिन इसी बीच रणजी ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का जलवा देखने मिला है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में कोहराम मचा दिया है। चलिए आपको उनकी पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।
रणजी ट्रॉफी में Suryakumar Yadav ने बल्ले से मचाया कोहराम
भारतीय T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) T20 क्रिकेट में जितना खतरनाक बल्लेबाजी करते हैं टेस्ट क्रिकेट में भी उनका बल्ला उतना ही तेज बोलता है. क्योंकि रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के बल्ले ने कोहराम मचा दिया है। उन्होंने दिखा दिया है की फॉर्मेट चाहे कोई भी हो उनका खेलने का अंदाज T20 वाला ही रहेगा।
भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में उड़ीसा के खिलाफ बल्ले से तबाही मचाते हुए दोहरा शतक जड़ दिया है। सूर्या ने सिर्फ 232 गेंद में शानदार 200 रनों की पारी खेली। इस पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के खिलाफ अब 5 टी20 भी खेलेगा भारत, 15 सदस्यीय टीम आई सामने, सूर्या(कप्तान), संजू, अभिषेक, बुमराह.....
29 बार गेंद को बाहर भेजकर जड़ा दोहरा शतक
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बात की जाए तो साल 2011 में रणजी ट्रॉफी का मुकाबला मुंबई बनाम ऑडिशा की टीम के बीच खेला जा रहा था। इस मुकाबले में मुंबई की टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 232 गेंद में 200 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 28 चौके और एक छक्का शामिल था।
सूर्य की इस पारी के बदौलत मुंबई की टीम ने पहली पारी में 529 रनों का विशाल स्कोर बनाया। उसके बाद उड़ीसा की पहली पारी को सिर्फ 93 रनों पर समेट दिया। सूर्या ने इस मुकाबले में मैदान के चारों ओर शॉट खेले थे।जिस वक्त सूर्या ने यह पारी खेली उस वक्त मुंबई की टीम में कई बड़े खिलाड़ी मौजूद थे, जिसमें घरेलू क्रिकेट के बड़े खिलाड़ियों में शुमार वसीम जाफर भी मुंबई की टीम में खेल रहे थे।
सूर्या की पारी की बदौलत जीता मुंबई
मुंबई बनाम उड़ीसा की टीम के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 529 रन बनाए। जवाब में उड़ीसा की टीम 93 रनों पर सिमट गई। मुंबई ने ऑडिशा की टीम को फॉलो-ऑन दिया। दूसरी पारी में उड़ीसा की टीम ने कुछ हद तक संघर्ष तो जरूर किया लेकिन मुंबई इस के स्कोर से काफी पीछे रह गई। टीम को एक पारी और 210 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।
इस मुकाबले में 200 रनों की शानदार पारी खेलने के लिए सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस मुकाबले के दौरान ही सूर्यकुमार यादव ने दिखा दिया था कि उनमे किस तरह की क्षमता मौजूद है।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज खेलने नहीं जायेंगे शुभमन गिल, ये 2 खिलाड़ी होंगे कप्तान-उपकप्तान