सूर्यकुमार यादव पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, किसी दुश्मन के साथ भी कभी न हो ऐसा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Suryakumar Yadav पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, किसी दुश्मन के साथ भी कभी न हो ऐसा

भारतीय घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी। उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन IND vs SL टी20 सीरीज में कमाल का रहा है। इसके बाद स्काई टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के लिए जमकर पसीना बहा रहे थे। बुची बाबू टूर्नामेंट के बाद वह दिलीप ट्रॉफी के आगामी सीजन का हिस्सा बनने वाले थे। लेकिन इससे पहले उन्हें एक बड़ा झटका लगा है, जिससे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए दोबारा टेस्ट जर्सी पहनना मुश्किल हो गया है।

Suryakumar Yadav पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

  • तमिलनाडु में बुची बाबू इनविटेशन क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है।  टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इसका हिस्सा हैं। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी इस टूर्नामेंट में शिरकत की थी।
  • भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के लिए उन्होंने बुची बाबू में खेलने का फैसला किया था। उन्हें उम्मीद थी कि यदि वह घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनका चयन IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए हो सकता है।
  • लेकिन इससे पहले स्काई पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है। दरअसल,  27 अगस्त सेTNCA XI के खिलाफ खेले गए मैच में वह बुरी तरह से चोटिल हो गए।

Suryakumar Yadav का कटा पत्ता

  • फील्डिंग के दौरान गेंद को रोकने के चक्कर में उन्होंने डाइव लगाई, जिसकी वजह से उनके हाथ पर चोट आ गई और वह दर्द से कहराते दिखाई दिए। इसके बाद मेडिकल टीम उन्हें बाहर लेकर गई।
  • वहीं, अब खबर आई है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)  इंजर्ड होने की वजह से दिलीप ट्रॉफी 2024 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। फिलहाल, वह बेंगलुरू में स्थित एनसीए में जाकर अपनी चोट के सही होने का इंतजार करेंगे।
  • बता दें कि कुछ समय पहले सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। लिहाजा, इसके लिए उनके पास बुची बाबू और दलीप ट्रॉफी जैसे चार दिवसीय टूर्नामेंट में अपनी क्षमता साबित करने का सुनहरा मौका था।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में Suryakumar Yadav ने मचाया है धमाल

  • सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)  ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। लेकिन इस दौरान वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। एक मुकाबले की एक पारी में उनके बल्ले से 8 रन निकले।
  • हालांकि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। 82 मैच की 137 पारियों में उन्होंने 43.62 की औसत से 5628 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 29 अर्धशतक जमाए हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ रोहित शर्मा का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी, अब टीम इंडिया का जीतना नामुमकिन! 

यह भी पढ़ें: सूर्या नए कप्तान, तो श्रेयस-रिंकू समेत ये 18 खिलाड़ी KKR से रिलीज! रसेल-नारायण रिटेन

indian cricket team duleep trophy Suryakumar Yadav IND vs BAN