सूर्यकुमार यादव नहीं थे टेस्ट टीम में चयन के लायक, यह 3 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जगह बनाने के थे हकदार
Published - 14 Jan 2023, 09:29 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अगले महीने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसके लिए 2 मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. ईशान किशन को भी बतौर विकेटकीपर पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है.
वहीं धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. लेकिन, उनके रिकॉर्ड फर्स्ट क्लास में कुछ खास नहीं है. यहां तक कि उनसे भी ज्यादा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है जो रणजी ट्रॉफी में लगातार खुद को साबित, कर रहे हैं. जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चयन के हकदार भी थे. लेकिन, उन्होंने चयनकर्ताओं ने नज़रअंदाज कर दिया. इस खास रिपोर्ट में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो, सूर्या से ज्यादा इस टीम में जगह बनाने का हक रखते थे.
1. सरफराज खान
भारतीय खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का बल्ला रणजी टॉफी में आग उगल रहा है. वह घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं. 25 साल के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) पिछले दो सीजन से रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए काफी मजबूत रहा है.
उन्होंने 2019-20 सीजन में 928 रन बनाए थे और पिछले सीजन में 982 रन बनाए. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह सरफराज खान को चुना जा सकता था. जो इस प्रारूप में सूर्या से बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे.
2.अभिमन्यु ईश्वरन
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) एक शानदार बल्लेबाज है. वह इन दिनों अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. रणजी ट्रॉफी में 3 को जनवरी से उत्तराखंड और बंगाल के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन शतकीय पारी खेली थी.
अभिमन्यु घरेलू क्रिकेट में अपना लोहा मनवा रहे हैं. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कई दिग्गज खिलाड़ी उन्हें टीम में शामिल करने की मांग कर चुके हैं. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईश्वरन को मौका दिया जा सकता था. जैसा कि हम सब जानते हैं कि सूर्या टी20 के स्पेशलिस्ट प्लेयर है.
3. यशस्वी जायसवाल
भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने फर्स्ट क्लास करियर से काफी प्रभाविक किया है. इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में कई लंबी पारियां खेली है. जिससे एक बात साबित होती है कि वह टेस्ट प्रारूप में लंबी रेस के घोड़े साबित हो सकते हैं.
जायसवालने दिलीप ट्रॉफी 2022 के फाइनल मुकाबले में ताबड़तोड़ अंदाज में दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने महज 323 गेंदों का सामना करते हुए 265 रन बना डाले थे. जायसवाल के घरेलू क्रिकेट के आंकड़े भी शानदार है, उन्होंने 13 फर्स्ट क्लास मैचों में 63 की औसत के साथ 1474 से ज्यादा रन बनाए हैं. जसमें 7 शतक और 2अर्धशतक भी शमिल है.
यह भी पढ़ें: इतना भी सिर पर मत चढ़ाओ…”, टेस्ट में सूर्यकुमार यादव को देख आग बबूला हुए फैंस, सरफराज को माना असली हकदार
Tagged:
Suryakumar Yadav सूर्यकुमार यादव Sarfaraz Khan Abhimanyu Easwaran Australia Tour Of India 2023 IND vs AUS 2023 Test Seriesऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर