टी20 कप्तानी से खुश नहीं हैं सूर्यकुमार यादव, सेलेक्टर्स पर नाइंसाफी के लगाए आरोप!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Suryakumar Yadav ने टेस्ट क्रिकेट में खेलने की जताई इच्छा, कहा कि - "मुझे फिर से वो जगह..."

भारतीय धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। वह सरफराज खान की अगुवाई वाली टीम का हिस्सा है। टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने वाले यह खिलाड़ी वनडे और टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाया है। असीमित ओवर के क्रिकेट में स्काई को सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला है।

वहीं, सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट क्रिकेट में खेलने की इच्छा जताई है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए कहा कि वह (Suryakumar Yadav) लाल गेंद का क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

Suryakumar Yadav चाहते हैं टेस्ट क्रिकेट खेलना

  • टी20 फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का टेस्ट और वनडे क्रिकेट बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने पिछले साल टेस्ट डेब्यू किया था।
  • लेकिन इसमें वह कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बाद उन्हें इस फॉर्मेट से दरकिनार कर दिया गया। जहां यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को मौके दिए जा रहे हैं, वहीं स्काई टीम में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
  • इस बीच सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी के साथ बातचीत करते हुए कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में खेलना चाहते हैं। उन्होंने रेड-बॉल क्रिकेट को अपनी प्राथमिकता बताई है।

Suryakumar Yadav को टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद

  • आईसीसी के हवाले से बात करते हुए स्काई ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में अपना स्थान हासिल करना चाहते हैं। साथी ही उन्होंने अन्य खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल करने की मांग की है।
  • बहुत से लोगों ने अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है और मैं भी फिर से वह स्थान हासिल करना चाहता हूं. मैंने टेस्ट मैचों में भारत के लिए डेब्यू किया. उसके बाद मैं चोटिल भी हो गया.
  • बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें मौका मिला और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया. वे अभी मौका मिलने के हकदार हैं. आगे बढ़ते हुए, अगर मुझे खेलना पड़ा, तो मैं अपने आप खेलूंगा. यह मेरे कंट्रोल में नहीं है.

ऐसा रहा है Suryakumar Yadav का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर

  • सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह बुची बाबू और दिलीप ट्रॉफी खेलने पर फोकस करना चाहते हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह टेस्ट टीम में जगह बना पाएंगे। उन्होंने कहा,
  • अभी मुझे बस में बुची बाबू टूर्नामेंट खेलना, दुलीप ट्रॉफी खेलना और फिर देखना है कि क्या होता है। लेकिन हां, मैं वास्तव में इसके लिए उत्सुक हूं. अभी दस टेस्ट मैच होने हैं और मैं रेड बॉल से खेलने के लिए उत्साहित हूं.
  • इसी के साथ बताते हुए चले कि सूर्यकुमार यादव ने 82 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 43.62 की औसत से 5628 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा ने BCCI से सरेआम लिया पंगा, इस हरकत पर जय शाह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से कर देंगे बाहर!

यह भी पढ़ें: मौत के मुंह में पाकिस्तान जाने को राजी हुए ये 15 खिलाड़ी, लेकिन रोहित-कोहली ने नाम लिया वापस, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया घोषित!

indian cricket team Suryakumar Yadav Buchi Babu 2024