Suryakumar Yadav तीसरे मैच से पहले बल्लेबाजी प्रैक्टिस में उड़ाया गर्दा, KKR के खिलाफ वापसी तय

author-image
Shilpi Sharma
New Update
MI vs KKR IPL 2022 Suryakumar Yadav showed strength in batting practice set to return vs KKR

आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अभी तक दोनों ही शुरूआती मुकाबलों से बाहर रहे हैं. हैरानी की बात तो यह है कि इन दोनों ही मैच में फ्रेंचाइजी को मुंह की खानी पड़ी है. 15वें सीजन में अभी भी टीम को पहली जीत की तलाश है. तीसरा मुकाबला 6 अप्रैल को मुंबई टीम पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ खेलने उतरेगी. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) दिखेंगे या नहीं इसे लेकर लग रही अटकलें साफ होते हुए दिखाई दे रही हैं.

सूर्या ने तीसरे मैच से पहले फैंस को दी खुशखबरी

 Suryakumar Yadav vs KKR

दरअसल तीसरे मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के लिए जो अच्छी खबर सामने आ रही है वो यह है कि टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्या पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. इसी के साथ ही उनके आगामी मैच की प्लेइंग इलेवन में वापसी के भी संकेत मिल रहे हैं. क्योंकि इस समय वो नेट प्रैक्टिस पर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज में उन्हें इंजरी का सामना करना पड़ा था.

इसके बाद वह बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन कर रहे थे. हाल ही में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी टीम मुंबई इंडियंस को ज्वाइन किया था और अब उन्होंने बल्लेबाजी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. इसका सबूत खुद टीम के स्टार बल्लेबाज ने दिया है. सूर्या ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए  बैटिंग प्रैक्टिस की दो तस्वीरें फैंस के बीच साझा की हैं.

कोलकाता के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में उतरने को तैयार हिटिंग बल्लेबाज

Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की ओर से साझा की गई बल्लेबाजी की इन दोनों तस्वीरों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं.  अपने लाजवाब प्रदर्शन के चलते सूर्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी काफी प्रभावपूर्ण रही है.

साल 2018 की मेगा नीलामी में उन्हें इस फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम के साथ जोड़ा था. इसके बाद से ही वो लगातार हर सीजन में बल्ले से कमाल दिखाते रहे हैं. मध्यक्रम में उन पर खास जिम्मेदारी रहती है और इसे उन्होंने बखूबी अंदाज में निभाया भी है. हर सीजन में उन्होंने 300 से ज्यादा रन भी बनाए हैं. 2 बार 400 से ज्यादा और दो एक बार 500 से ज्यादा स्कोर किया है. उन्होंने टीम के लिए न सिर्फ नंबर 3 पर बल्कि ओपनिंग और नंबर 6 पर भी बल्लेबाजी की है.

Mumbai Indians IPL 2022 Suryakumar Yadav KKR VS MI