New Update
टीम इंडिया के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने कप्तानी के दबाव का अपनी बल्लेबाजी पर बिल्कुल भी असर नहीं पड़ने दिया और टीम के लिए ताबड़तोड़ रन बनाए।
बल्लेबाजी के साथ-साथ वह कप्तानी में भी कमाल के रहे। उनकी अगुवाई में भारत ने दो टी20 मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस बीच सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक ऐसा फैसला लिया, जिसके बाद से ही उनकी तुलना पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी से हो रही है।
धोनी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं Suryakumar Yadav!
- पूर्व भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी विश्व के सफल कप्तानी में से एक हैं। क्रिकेट से संन्यास लिए उन्हने लगभग चार साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक फैंस उनकी कप्तानी के कसीदे पढ़ते नजर आते हैं।
- उनकी समझदारी और शानदार कप्तानी ने भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिलाई है। उनके जैसा कप्तान हर टीम चाहती है।
- वहीं, श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के समर्थकों को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) में एमएस धोनी की झलक नजर आई है। तीन मैच की टी20 सीरीज में उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया, जिसके बाद उनकी तुलना माही से हो रही है।
Suryakumar Yadav ने खेला बड़ा दांव
- दरअसल, जब एमएस धोनी के हाथों में टीम इंडिया की कमान थी तो उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाज केदार जाधव को बतौर गेंदबाज इस्तेमाल किया था।
- अपने 73 वनडे मैचों के करियर में उन्होंने 27 विकेट हासिल की थी, हर मैच में उनसे गेंदबाजी नहीं करवाई जाती थी, लेकिन जब भी उन्हें मौका मिलता था तो विकेट जरूर लिया करते थे।
- एमएस धोनी ने उनकी गेंदबाजी में निखार कर टीम के लिए एक स्पिन ऑलराउंडर तैयार किया था। ऐसा ही कुछ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में किया है।
- उन्होंने 22 वर्षीय खिलाड़ी रियान पराग को गेंदबाजी का मौका दिया। जब टीम विकेट के लिए संघर्ष कर रही ही तब उन्हें बॉलिंग के लिए भेजा गया।
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जीती टी20 सीरीज
- कप्तान की उम्मीद में खरा उतरते हुए रियान पराग ने शानदार गेंदबाजी की और सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। पहले तीन मुकाबले में उन्होंने विकेट की हैट्रिक हासिल की। इसके बाद दूसरे मैच में वह टीम के लिए किफ़ाती साबित हुए।
- ऐसे में कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रियान पराग को स्पिन ऑलराउंडर के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं। वहीं, अब अटकलें लगाई जा रहे है कि वह भारत को आईसीसी ट्रॉफी दिला सकते हैं।
- रवींद्र जडेजा के टी20 क्रिकेट से संन्यास के बाद रियान पराग उनकी जगह ले सकते हैं। हालांकि, IND vs SL टी20 सीरीज में उन्हें बल्लेबाजी का कुछ खास मौका नहीं मिला है।