'सिर्फ उसकी फील्डिंग के लिए, चिल...', सूर्यकुमार यादव ने रियान पराग को लेकर किए गए ट्वीट पर दी सफाई

author-image
Rahil Sayed
New Update
Suryakumar Yadav-Riyan Parag

Suryakumar Yadav: आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 24 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था. जिसमें टाइटंस ने राजस्थान को 7 विकेट से मात दी थी. उस मैच में गुजरात के लिए डेविड मिलर ने नाबाद 68 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली थी और टीम को जीत की देहलीज़ पार करवाई थी.

इसके बावजूद भी उस मैच में मिलर से ज़्यादा आरआर के रियान पराग ने सुर्खियां बटोरी थी. वह उस मैच में अपने खराब रव्वये को लेकर चर्चा में रहे थे. जोकि फैंस को बिलकुल पसंद नहीं आया था. इस बीच सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने उनके समर्थन में एक ट्वीट किया था जिसको देख फैंस ने उन पर भड़क गए थे. हालांकि अब सूर्या ने अपनी सफाई दी है.

Suryakumar Yadav ने रियान पराग के ट्वीट को लेकर दी सफाई

आपको बता दें कि रियान पराग ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले क्वालीफायर में रन आउट होने के बाद अपने टीम के सीनियर खिलाड़ी को तो घूरा ही था, लेकिन उसके बाद फील्डिंग के दौरान वह अपने टीममेट देवदत्त पडिक्कल पर भी चिल्लाते हुए नज़र आए थे. पराग का यह एटीट्यूड दर्शकों को एक नज़र नहीं भाया. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रियान के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, "मैदान पर बेहतरीन एटीट्यूड रियान पराग".

उनका यह ट्वीट करते ही बवाल मच गया. फैंस ने उन्हें रियान का पक्ष लेने पर जमकर ट्रोल किया. लेकिन अब SKY ने हाल ही में रियान पराग के लिए किए गए उस ट्वीट को लेकर अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म में से एक ट्विटर का सहारा लेते हुए लिखा है कि "चिल यह उनकी फील्डिंग को लेकर ट्वीट किया गया था".

रियान पराग ने भी SKY के ट्वीट पर दिया था जवाब

Riyan Parag

राजस्थान रॉयल्स के आक्रामक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ रियान पराग ने भी सूर्यकुमार यादव के ट्वीट, "मैदान पर बेहतरीन एटीट्युड रियान पराग" पर जवाब दिया था. उन्होंने लिखा था कि "खेल ही खेल को समझता है". ग़ौरतलब है कि उन्होंने अपने इस ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया था.

इसके अलावा बात करें सूर्या की तो, सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) इस सीज़न चोट के चलते शुरुआती कुछ मुकाबले नहीं खेले थे. लेकिन फिट होने के बाद यादव ने आईपीएल 2022 में कुल 8 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 43.29 की कमाल की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 303 रन जड़े. जिसमें उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी देखने को मिले.

वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी इस सीज़न 145.67 का था. हालांकि सीज़न खत्म होने से पहले एक बार फिर सूर्य इंजर्ड हो गए थे जिसके चलते उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा था. सूर्यकुमार का बल्ला जमकर बोल रहा है जोकि भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत हैं.

rajasthan royals twitter IPL 2022 Suryakumar Yadav Gujarat Titans Riyan Parag GT vs RR Qualifier 1 IPL 2022