भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। हालांकि, हार्दिक का यह फैसला काफी किफायती साबित भी हुआ। कंगारू टीम 35 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी और 188 रनों पर ही सिमट गई।
लेकिन, इसके बाद बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरूआत भी बेहद शर्मनाक रही। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से इस मुकाबले में टीम मैनेजमेंट और भारतीय फैंस को दो विकेट गिरने के बाद काफी ज्यादा उनसे उम्मीदे बनी हुई। लेकिन, वह शून्य के स्कोर पर आउट होकर अपना विकेट सस्ते में देकर पवेलियन की तरफ लौटे। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
Suryakumar Yadav ने बल्ले से किया निराश
भारतीय टीम की दूसरी पारी की शुरूआत रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और शुभमन गिल ने की। लेकिन, किशन ने एक बार अपनी खराब बल्लेबाजी से हर किसी को निराश किया वह 3 रन बनाकर स्टोनिस का शिकार बने। इसके बाद मैदान पर आए विराट कोहली को भी मिचेल स्टार्क ने 4 रन बनाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
हालांकि, इस दौरान सबसे ज्यादा निराश विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी असाधारण बल्लेबाजी से किया। वह केवल कोहली के जाने के बाद मिचेल स्टार्क की अगली गेंद पर एलबीडब्लू आउट हुए। लेकिन, इस दौरान उनके आउट होने पर काफी ज्यादा ड्रामा भी देखने को मिला।
ऑनफील्ड अंपायर नितिन मैनन ने स्टार्क की अपील को पहले नकारते हुए पहले उन्हें नॉट आउट दिया था। लेकिन, इसके बाद तेज गेंदबाज ने कप्तान स्टीव स्मिथ से रिव्यू लेने की अपील की और स्क्रीन पर पाया गया कि गेंद सूर्या (Suryakumar Yadav) की स्टंप पर सीधे जाकर लगी। अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और वह 0 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है।
सूर्यकुमार यादव पर भड़के फैंस
सूर्या की जगह संजू सैमसन को ODI में मौका मिलना चाहिए।#Suryakumaryadav #SanjuSamson #INDvAUS
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariIND) March 17, 2023
Mujhe to kal hi pta chal gya tha 😂🤭#INDvsAUS #ViratKohli #SuryakumarYadav pic.twitter.com/4wHmV5m4Wk
— Shivam Pandey (@Shiv_se_shivam) March 17, 2023
But But my idol suryakumar yadav is a very good t20 batsman give his a chance in odi and the test team also daw #INDvsAUS #SanjuSamson pic.twitter.com/MA1HIJhEtI
— Registanroyals (@registanroyals) March 17, 2023
भारत को लगे 3 झटके
भारतीय टीम की दूसरी पारी की शुरूआत बेहद खराब रही। टीम इंडिया को पहला झटका ईशान किशन के रूप में लगा। वह 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद जब पारी को संभालने की बारी विराट कोहली की आई तो वह मजह 4 रन बनाकर ही गिल का साथ छोड़ कर पवेलियन लौट गए। इसके बाद हद तब हुई जब सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) बिना खाता खोले ही आउट हो गए है। वहीं गिल भी 20 रन बनाकर आउट हुए। खबर लिखे जाने तक 11ओवरो में 43 रन पर भारत के 4 विकेट गिर चुके है।
यह भी पढ़े: शुभमन गिल की बहन हॉटनेस में नहीं है किसी अभिनेत्री से कम, बिकिनी पहन इन तस्वीरों से बढ़ाया इंटरनेट का पारा