UAE में सूर्या ने लिया पहलगाम का इंतकाम, पाकिस्तान के कप्तान की कर डाली घनघोर बेइज्जती
Published - 09 Sep 2025, 05:12 PM | Updated - 09 Sep 2025, 05:13 PM

Table of Contents
Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 अभी तक शुरू भी नहीं हुआ है कि उससे पहले ही टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने इरादों का जाहिर कर दिया है। दुबई में मौसम गर्म है, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपने तेवरों से इस दोगुना कर दिया है। साथ ही यंग टीम इंडिया ने यह पाकिस्तान को इशारों ही इशारों में यह चेतावनी भी दे दी है कि यहां सिर्फ मुकाबला खेलने आए हैं, ना कि पाकिस्तान के साथ भाई चारा बढ़ाने के लिए।
बता दें कि, इस साल अप्रैल में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में स्थित पहलगाम में 28 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी। इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था, और वहां मौजूद आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था।
हालांकि, बाद में भारत-पाकिस्तान के बीच सीमाओं पर युद्ध विराम हो गया था, लेकिन अब क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान को बचने का कोई मौका नहीं मिलने वाला है, जिसका नमूना टीम इंडिया पहले ही पाकिस्तान को दे चुका है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार होगा मुकाबला
पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था, और पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को मिट्टी में मिला था। इसके बाद पाकिस्तान ने भी अपने आतंकियों का बदला लेने के लिए भारतीय शहरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था, लेकिन इस बार भी पाकिस्तान को भारतीय सेनाओं ने घुटनों पर ला दिया।
इस युद्ध के बाद पहली बार भारत-पाकिस्तान की टीमें 14 सितंबर को एशिया कप 2025 में भिड़ने वाली हैं। यह पहला मौका होगा, जब बड़े विवाद के बाद दोनों देश एक साथ क्रिकेट मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ होंगे। लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दूर रहने की चेतावनी दे दी है।
Suryakumar Yadav ने पाकिस्तान को दिया उन्हीं की भाषा में जवाब
एशिया कप 2025 से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पत्रकारों से वार्ता करने के लिए आए, और उन्होंने कहा कि “जब हम मैदान पर उतरते हैं तो आक्रामकता हमेशा होती है। क्रिकेट खेलने के लिए आक्रामक होना जरूरी है। मैं टूर्नामेंट के लिए बहुत उत्साहित हूं।”
There was no handshake between India 🇮🇳 and Pakistan 🇵🇰 during the Asia Cup Captain's Press Conference 😲
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) September 9, 2025
- Then, why they are playing the Asia Cup 🤔 pic.twitter.com/1MnpjtYLb2
वहीं, इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा भी वहीं मौजूद थे, और उन्होंने सूर्या (Suryakumar Yadav) के बयान पर अपनी सहमति जताई और कहा कि अगर कोई आक्रामक होना चाहता है तो उनका स्वागत है, लेकिन वह सिर्फ मैदान तक ही रहे।''
पत्रकार वार्ता समाप्त होने के बाद दोनों कप्तान को विपरीत दिशाओं में जाता देखा गया। इस दौरान न ही सूर्या (Suryakumar Yadav) और न ही सलमान ने हाथ मिलाया, और ना ही वह गले लगे, जो पहलगाम पहले से पहले आमतौर पर देखने को मिल जाया करता था, लेकिन इस बार ऐसी कोई औपचारिकता नहीं देखी है। इससे साफ है कि भारतीय टीम (Suryakumar Yadav) पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत करने के मूड में नहीं है।
अभ्यास के दौरान भी Suryakumar Yadav ने किया नजरअंदाज
इससे पहले भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही जगह पर अभ्यास करती देखीं गई, लेकिन खास बात यह रही है कि दोनों टीमों ने एक किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई। दोनों टीमों ने अपना अभ्यास समाप्त किया, और फिर वापस होटल लौट गए।
इससे साफ है कि मुकाबले से पहले या उसके बाद टीम इंडिया उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं रख रही है। जबकि इससे पहले इंग्लैंड में खेली गई लीजेंड लीग के दौरान भारत-पाकिस्तान की टीमें दो बार आमने-सामने आई थीं, और दोनों ही बार भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया था।
IND vs UAE मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन आई सामने, UAE की अंतिम-11 में भी 3 भारतीय खिलाड़ी
Tagged:
india vs pakistan Asia Cup 2025 Surya Pahalgamऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर