सूर्यकुमार यादव ने लिया एक और बड़ा फैसला, इस पाकिस्तानी के हाथों से नहीं लेंगे एशिया कप की विनिंग ट्रॉफी
Published - 16 Sep 2025, 04:41 PM | Updated - 16 Sep 2025, 05:02 PM

Table of Contents
Suryakumar Yadav: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 14 सितंबर, रविवार को भारत-पाकिस्तान की टीमें पहली बार क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने आई थीं। हालांकि, इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया था, कि वह सिर्फ मैच खेलने के लिए यहां पर आई है, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों से ना ही बातचीत की जाएगी, और ना ही उनके पास किसी तरह का व्यवहार रखा जाएगा।
पाकिस्तान को सात विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए वापस पवेलियन लौट गए थे, जबकि शिवम भी अपने कप्तान के पीछे-पीछे चल दिए।
इसके बाद वैश्विक मंच पर पाकिस्तान को काफी शर्मसार होना पड़ा था। अब सूर्या ने एक और बड़ा फैसला किया है। वह एक पाकिस्तानी के हाथों एशिया कप की विनिंग ट्रॉफी नहीं लेंगे, जिसके बाद एक नया विवाद शुरू हो गया है।
Suryakumar Yadav इस शख्स के हाथों ने नहीं लेंगे ट्रॉफी
एशिया कप 2025 का फाइनल मैच 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जिस तरह से टीम इंडिया ने अभी तक खेल दिखाया है, उसके बाद वह इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, लेकिन अगर भारत एशिया कप 2025 की ट्रॉफी उठाया है तो फिर वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो कि एशियन क्रिकेट काउंंसिल के भी अध्यक्ष हैं, के साथ मंच साझा नहीं करेंगे।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने विश्वसनीय सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि टीम इंडिया 28 सितंबर को अगर एशिया कप जीत जाती है, तो फिर वह (Suryakumar Yadav) मोहसिन नकवी के हाथों न ही ट्रॉफी लेंगे और न ही उनके साथ मंच साझा करेंगे।
हैंडशेक विवाद के बाद उड़ी पाकिस्तानियों की खिल्ली
इससे पहले एशिया कप 2025 के दौरान कई बार भारतीय टीम और पाकिस्तानी खिलाड़ियों का आमना-सामना हुआ, लेकिन इस बार किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ बातचीत नहीं की।
We stand by the victims of the families of Pahalgam terror attack. We express our solidarity. We want to dedicate today's win to all our Armed Forces who showed a lot of bravery. Hope they continue to inspire us all and we give them more reasons on the ground whenever we get an… pic.twitter.com/stkrqIEBuE
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
साथ ही एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले प्रेस वार्ता में जब सभी कप्तान मौजूद थे, उस समय भी सूर्या (Suryakumar Yadav) ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से बातचीत नहीं की थी, जबकि 14 सितंबर को मैच वाले दिन टॉस के समय सूर्या (Suryakumar Yadav) ने सलमान से हैंडशेक भी नहीं किया था, जबकि यही मैच खत्म होने के बाद देखने को मिला, जब सूर्या (Suryakumar Yadav) बिना पाकिस्तानी से हाथ मिलाए वापस पवेलियन लौट गए।
हालांकि, खबरें यह भी थीं कि पूरी पाकिस्तानी टीम हैंडशेक के लिए नीचे ग्राउंड पर आई थी, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी उस समय ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं निकले। जिसके बाद पाकिस्तानियों को अपनी खिल्ली करवाकर वापस लौटना पड़ा।
मैच रेफरी को ठहराया जिम्मेदार
हालांकि, इस पूरे वाक्या के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसका जिम्मेदार आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट को ठहरा रहे हैं जो कि भारत-पाकिस्तान के मैच में मैच रेफरी थे। साथ ही मैच के समय मैच रेफरी ने पहले ही पाकिस्तानियों को सूचित कर दिया था कि वह किसी भी भारतीय खिलाड़ी से हैंडशेक न करें और प्लेयर्स शीट भी खुद मैच रेफरी ने पाकिस्तानी टीम प्रबंधन को दी थी।
इसके बाद मोहसिन नकवी से लेकर कई पाकिस्तानी अधिकारी तक इस वाक्या का जिम्मेदार एंडी पाइक्राफ्ट को ठहराने लगे। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान ने इस तरह से अपनी फजीहत करवाई है। इससे पहले भी कई मौकों पर पाकिस्तान बेइज्जत होता रहा है।
अभिषेक-संजू ओपनर, नंबर-3-4-5 पर सूर्या-रिंकू-जितेश, ओमान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर