सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय टीम तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त देने में सफल रही। जोहानिसबर्ग के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा, जिसके चलते वो 106 रन से जीत हासिल करने में कामयाब हुई। वहीं, भारत के मैच जीत जाने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अजीबोगरीब बयान दे सबको हैरान कर दिया।
Suryakumar Yadav ने जीत के बाद दिया ऐसा बयान
मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंटरव्यू देते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि वह बिना किसी डर के क्रिकेट खेलना चाहते हैं। उनके इस बयान को सुनने के बाद से ही कहा जा रहा है कि वह रोहित शर्मा को लेकर तंज़ कस रहे हैं। हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने अपने बयान में कई भी रोहित शर्मा का जिक्र नहीं किया, जिसकी वजह से यह कह पाना मुश्किल होगा कि स्काई ने यह रोहित शर्मा के लिए कहा है या नहीं। सूर्यकुमार यादव ने कहा,
"अगर मैं चल पा रहा हूं, तो ठीक हूं। जीतना हमेशा सुखद होता है और जब आपका शतक टीम की जीत में आए तो आप और ख़ुश होते हैं। हम बिना किसी डर के आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। रणनीति यह थी कि पहले बल्लेबाजी कर सके। ताकि हम बोर्ड पर अच्छे रन लगाएं और फिर उस स्कोर को डिफ़ेंड करें। लड़कों ने काफ़ी मेहनत की है और ख़ुशी है कि मैदान पर उन्होंने कैरेक्टर दिखाया है।"
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Suryakumar Yadav ने की कुलदीप यादव की तारीफ
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुलदीप यादव का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। विपक्षी टीम के खिलाड़ियों पर कहर बरपाते हुए उन्होंने कुल पांच विकेट हासिल की। 14वें ओवर में उन्होंने तीन विकेट झटका दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत किया। ऐसे में मैच खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,
"वह कुलदीप अपने प्रदर्शन से कभी संतुष्ट नहीं रहता। वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने की कोशिश करता है। कुलदीप हमेशा विकेट के भूखे होते हैं और उन्होंने अपने जन्मदिन पर अपने आपको एक बेहतरीन तोहफ़ा दिया है। मेरा मतलब है कि अपने खेल को जानना महत्वपूर्ण है। मैं बस वहां जाता हूं और आनंद लेता हूं। टीम का संतुलन महत्वपूर्ण है।"
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की जीत में सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान रहा। उनके विस्फोटक शतक ने टीम को मजबूत स्कोर हासिल करने में मदद की। सूर्यकुमार यादव की 100 रन की पारी के बूते भारत ने 202 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसके जवाब में मजेबन टीम 95 रन ही बना सकी और मैच हार गई। दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू