VIDEO: टेस्ट मैच पर Suryakumar Yadav से किया गया ऐसा सवाल, जवाब सुनकर हंसी नहीं रोक पाए पत्रकार
Published - 17 Jul 2022, 11:18 AM

Table of Contents
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में भारत को मिली हार के बाद जब टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से पत्रकार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया तो पत्रकार उनके जवाब सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए। रविवार को इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं, मैच से पहले हुई सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दूसरे वनडे में हार के बावजूद टीम इंडिया आखिरी मैच को लेकर उत्साहित है।
Suryakumar Yadav के जवाब सुनकर हंसी नहीं रोक पाए पत्रकार
तीसरे वनडे मुकाबले से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से पूछा कि अगर इस दौरे पर इंग्लैंड ने टेस्ट मैच जीता और भारत ने टी20 सीरीज अगर आप तीसरे वनडे मैच जीत जाते हैं यो क्या ये कह सकते हैं कि ये दौरा आपने 2-1 से जीता।
इसका जवाब देते हुए सूर्यकुमार यादव ने मजाकीय अंदाज में कहा कि टेस्ट मैच तो सर पिछले साल था ना। सूर्य का जवाब सुनकर पत्रकार अपनी हंसी नहीं रोक पाए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्य ने कहा,
"मुझे लगता है कि हम बहुत ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। हमारे पास एक मैच है और हम पूरी तरह उसी पर अपना ध्यान लगा रहे हैं। यहां हमने टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की और इससे खुश हैं। वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और आखिरी मैच के लिए हम उत्साहित हैं। टेस्ट मैच तो सर पिछले साल का था ना।"
Suryakumar Yadav ने रोहित की कप्तानी को लेकर दिया बयान
सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ करते हुए आगे कहा,
"वह मेरे खेल को लगातार देखते हुए आ रहे हैं और उनसे मैं अपने क्रिकेट के बारे में बात भी करता रहता हूं। उन्होंने मुझे घरेलू क्रिकेट से ही खेलते हुए देखा है। उनकी सलाह के कारण ही मैं निडर होकर खेलना पसंद करता हूं। मुंबई इंडियंस में आने के बाद से ही मैं उनसे लगातार अपने खेल में सुधार के लिए बात करता रहा हूं।"
मैच चाहता हूं कि भारत के लिए रन बनाकर मैच जिताऊं: Suryakumar Yadav
सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा है कि वे चाहते हैं कि वे भारत के लिए रन बनाए और उनको मैच जितवाएं। भारतीय टीम के बल्लेबाज ने कहा,
"इसके अलावा हम दवाब में कैसे खेले इसे लेकर भी चर्चा होती रहती है। हमारे बीच खेल को लेकर खूब सारी बातें होती रही है और मैंने उन चीजों मैदान पर भी लागू किया। मुझे खुशी है कि उनकी वजह से मेरा आत्मविश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। अब मैं चाहता हूं उसी आत्मविश्वास के साथ रन बनाकर उनके लिए मैं मैच जिताऊं।"
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन देखाने के बाद सूर्य टीम इंडिया के महत्त्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में कुमार यादव मे शानदार शतक भी झड़ा था। इसके अलावा उन्होंने दूसरे वनडे मैच में भी 29 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली थी।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर