भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मिशन ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाली टेस्ट सीरीज है। पहला टेस्ट मैच नागपुर में 9 फरवरी से खेला जाना है। इस मैच से पहले फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम का अहम सदस्य श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का पहला मैच खेलना नामुमकिन सा हो गया है। इसके बाद से ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का उनके स्थान पर नाम सामने आने लगा है। लेकिन अब इसमें शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी एंट्री ले ली है। क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर आइये जानते हैं।
मिडिल ऑर्डर में कौन करेगा कमाल?
आपको बताते चलें कि भारत की टेस्ट टीम में नियमित तौर पर मिडिल ऑर्डर की पोजीशन के लिए शामिल रहने वाले क्रिकेटर श्रेयस अय्यर शायद पहले टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो सकेंगे। ऐसे में उनकी जगह की भरपाई करने की जिम्मेदारी किस खिलाड़ी के कंधों पर आएगी, इसका निर्णय अभी तक नहीं हो पाया है। लेकिन, इसको लेकर दो खिलाड़ियों की दावेदारी बताई जा रही है। सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल!
Suryakumar Yadav और गिल में होगी लड़ाई
खबरों के माने तो मिडिल ऑर्डर के इस खाली पद को लेकर सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के बीच लड़ाई हो सकती है। क्योंकि सूर्यकुमार ने अब तक हर फॉर्मेट में एक मध्यक्रम बल्लेबाज की भूमिका निभाई है। तो वहीं बात शुभमन गिल की करें तो उनको बीसीसीआई ने एक बार पहले भी टेस्ट टीम में बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में चुना था, लेकिन तब वे किन्हीं कारणों के बतौर ओपनर मैदान में उतरे थे। इसी कारण दोनों खिलाड़ियों की दावेदारी मजबूत है।
Suryakumar Yadav और गिल के मामले में बीसीसीआई ने किया हस्तक्षेप
गौरतलब है कि इस मामले में अब बीसीसीआई ने भी दखल दे दी है। बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र ने पीटीआई को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि न्यूजीलैंड की टीम जब साल 2021 के अंतिम चरण में भारत आई थी। तब मिडिल ऑर्डर में शुभमन गिल (Shubman Gill) के नाम पर ही विचार किया गया था। क्योंकि, तब लोकेश राहुल को मयंक अग्रवाल के साथ बतौर ओपनर पारी की शुरुआत करनी थी। लेकिन, बाद में राहुल चोटिल हो गए और फिर गिल ने ही पारी की शुरुआत की।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट और लाल गेंद का करियर मिडिल ऑर्डर के ही बल्लेबाज के तौर पर शुरू करने के कारण, यहाँ पर उनका भी पलड़ा भारी रहेगा। भारतीय टीम के पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने कहा, “जब भारत ए की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ के हाथों में दी गई थी तो शुभमन गिल वेस्टइंडीज के ए दौरे पर मिडिल ऑर्डर में खेलने उतरे थे जहां पर उन्होंने एक दोहरा शतक भी ठोका था।”