एशिया कप 2023 से पहले सूर्यकुमार यादव को लेकर आई बुरी खबर, फैंस को भी लगा तगड़ा झटका

author-image
Nishant Kumar
New Update
एशिया कप 2023 से पहले Suryakumar Yadav को लेकर आई बुरी खबर, फैंस को भी लगा तगड़ा झटका

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2023 में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. बता दें कि आगामी टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला है. इस मैच में सूर्या से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी है. हालांकि इस मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज को झटका लगने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

Suryakumar Yadav टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज

Suryakumar Yadav (1)

मालूम हो कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला टी20 में आग उगलता है. अगर वह फॉर्म में हैं तो किसी भी खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण को आसानी से निस्ते नाबूत कर सकते हैं. वह मैदान की चारों दिशाओं में शॉट लगाने की क्षमता रखते हैं. इन्हीं सब खूबियों की वजह से सूर्या टी20 में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं. आपको बता दें कि सूर्या लंबे समय से आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 889 रेटिंग के साथ शीर्ष स्थान पर विराजमान हैं.

ऑल टाइम टी20 में रेटिंग घटी

Suryakumar Yadav
हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज की कुर्सी छीनने वाले हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उनकी रेटिंग में गिरावट आई है. बता दें कि सूर्या की ऑल टाइम टी20 रेटिंग 910 थी, जो अब गिरकर 889 हो गई है. अगर आने वाले टी20 मैचों में सूर्या का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, तो वह बहुत जल्द आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान खो देंगे. अगर ऐसा हुआ तो उनके फैंस को झटका लग सकता है.

 Suryakumar Yadav, Asia Cup 2023 ,Team India'

एशिया कप 2023 में सूर्यकुमार यादव को मिली जगह

बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला वनडे में उतना कमाल नहीं दिखा पाया है, जितना टी20 में दिखता है . लेकिन उनके खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें आगामी एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम में जगह दी गई. ऐसा इसलिए क्योंकि सूर्या उस कद के खिलाड़ी हैं, जो कुछ ही मिनटों में मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं. सेट होने के बाद गेंदें. वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के कारण सूर्या टीम के लिए परफेक्ट फिनिशर साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें :VIDEO: अमित मिश्रा ने 40 साल की उम्र में टीम इंडिया में वापसी के लिए भरी हुंकार, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

team india asia cup 2023 Suryakumar Yadav