भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की इन दिनों विश्वभर में तूती बोल रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब भले ही टीम इंडिया के हाथ में नहीं आया लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने अनोखे बल्लेबाज अंदाज से सभी का दिल जीत लिया है। इतना ही नहीं आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी लगातार सूर्यकुमार का जलवा बरकरार है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि ताजा आईसीसी रैंकिंग में सूर्या समेत बाकी खिलाड़ियों का क्या हाल है।
T20 रैंकिंग में नंबर-1 बने हुए हैं Suryakumar Yadav
टी20 विश्वकप 2022 के दौरान शानदार प्रदर्शन के चलते सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पोजीशन पर काबिज हुए थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 6 पारियों में 3 अर्धशतक जड़े थे, जिसके बूते वह सबसे ज्यादा 859 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल करने में कामयाब हुए थे।
इससे पहले इस गद्दी पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) बैठे हुए थे, जो की एक निराशाजनक विश्वकप गुजरने के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। इसके साथ ही उन्हीं के सलामी जोड़ीदार और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर टिके हुए हैं। उन्होंने डेवोन कॉनवे से यह स्थान हासिल किया है, जिनकी रेटिंग में लगातार गिरावट हुई थी।
यह भी पढ़ें - NZ vs IND: T20 सीरीज के आगाज से पहले ही Hardik Panyda ने किया प्लेइंग-XI का खुलासा! इन खिलाड़ियों को देंगे मौका
विराट कोहली टॉप-10 से हुए बाहर
सूर्यकुमार यादव के साथ ही मौजूदा समय में भारत के ही दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का जलवा कायम है, हाल ही में वह टी20 विश्वकप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनकी ऐतिहासिक पारी ने उन्हें टॉप-10 में शामिल कर दिया था। लेकिन अब वह फिसलकर टॉप-10 से बाहर होकर 663 अंकों के साथ 11वें स्थान पर काबिज हो चुके हैं। दूसरी पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए सीधा 12वें स्थान पर अपनी जगह बना ली है।
सैम करन गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-5 में पहुंचे
अंत में बात की जाए आईसीसी टी20 रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची की तो इस लिस्ट में अभी भी टॉप पर श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा काबिज है, उन्होंने टी20 विश्वकप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट भी अपने नाम की थी। लेकिन लेकिन दूसरी ओर टी20 विश्वकप 2022 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे इंग्लिश खिलाड़ी सैम करन को भी जबरदस्त फायदा हुआ है। जिसके चलते वह अब 5वें स्थान पर काबिज हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें - T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए BCCI इन 4 खिलाड़ियों को कर रहा है तैयार, अपने दम पर जिता सकते हैं ICC ट्रॉफी