"सीरीज शुरू से पहले ही...", श्रीलंका से सीरीज जीत के बाद सूर्यकुमार यादव की बातों में दिखा घमंड, खुद को ही दे दिया श्रेय

Published - 28 Jul 2024, 06:25 PM

"सीरीज शुरू से पहले ही...", श्रीलंका से सीरीज जीत के बाद Suryakumar Yadav की बातों में दिखा घमंड, खु...

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में टीम इंडिया एक बार फिर श्रीलंका पर हावी रही। रविवार को दूसरे टी20 मुकाबले में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा। गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने अपना जलवा बिखेरा और मैच भारत के नाम कर दिया।

इसी के साथ भारतीय टीम ने तीन मैच की टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि मुकाबला अपने नाम करने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का क्या कहना है?

घमंड में चूर हुए Suryakumar Yadav?

  • श्रीलंका के खिलाफ भारतीय धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने कप्तानी के करियर का आगाज किया। भारत के श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले बीसीसीआई ने उन्हें टी20 टीम की कमान सौंपी थी।
  • वह टीम प्रबंधन समेत भारतीय फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरें और श्रीलंका को बैक टू बैक दो मुकाबलों में मात देकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली।
  • बतौर बल्लेबाज भी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कमाल के नजर आए। 28 जुलाई को खेली गई भिड़ंत में भी उन्होंने 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट बल्लेबाजी की।

Suryakumar Yadav ने अपनी योजना का किया खुलासा

  • मैच जीत जाने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि टी20 सीरीज शुरू हो जाने से पहले उनकी पूरी टीम से बात हुई थी कि उन्हें कैसा क्रिकेट खेलना है। कप्तान ने बताया,
  • हमने इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बात की थी कि हमें श्रीलंका के खिलाफ किस शैली का क्रिकेट खेलना है। हम ऐसे ही सीरीज में आगे बढ़ना चाहते थे। सब चीजें हमारी योजनाओं के मुताबिक हुई है।
  • 190 तक अच्‍छा स्‍कोर होता लेकिन वह ना तो श्रीलंका टीम बना पाई और बाद में बारिश ने हमारा समर्थन किया। लेकिन जैसा मौसम था उसके मुताबिक 160 के नीचे का स्कोर भी अच्छा रहता।
  • बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की। मुझे अपनी टीम पर गर्व है कि जिस तरह से वे दो मैचों में खेले हैं। यह देखकर वाकई में अच्‍छा लगा है। अब हम बेंच स्ट्रेंथ को कैसे आजमाया जाए इस बारे में सोचेंगे।

ऐसा रहा मैच का हाल

  • मैच की बात की जाए तो टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंका टीम ने कुसल परेरा की 54 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी के बूते161 रन बनाए।
  • इसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो बारिश ने मैच में खलल डाला, जिसकी वजह से टारगेट में बदलाव किया गया और भारत को आठ ओवर में 78 रन का लक्ष्य मिला।
  • कप्तान सूर्यकुमार यादव (26), यशस्वी जायसवाल (30) और हार्दिक पंड्या (22) की ताबड़तोड़ पारी के बूते भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 6.3 ओवर में ही 83 रन बना डाले और मैच सात विकेट से अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें: 39 गेंदों में सिमटा T20, यशस्वी-सूर्या ने लगाई छक्के-चौकों की झड़ी, भारत ने 7 विकेटों से श्रीलंका को रौंदा, सीरीज पर किया कब्जा

यह भी पढ़ें: 20 ओवर का मैच मात्र 39 गेंदों में हुआ खत्म, गेंद के बाद हार्दिक ने बल्ले से भी मचाया कोहराम, 7 विकेट से जीत भारत ने सीरीज पर भी किया कब्जा

Tagged:

indian cricket team Gautam Gambhir Suryakumar Yadav IND vs SL
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.