IND vs SL: आज यानि 12 जनवरी को भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला। मेजबान टीम इंडिया इस मैच में 1-0 की बढ़त के साथ उतरी थी। दासुन शनाका ने टॉस अपने नाम करने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की ओर से एक बार फिर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को नजरअंदाज करते हुए प्लेइंग एलेवन में जगह नहीं दी गई।
लेकिन इसके बावजूद सूर्या अपने आप को एक्शन से दूर नहीं रख पाए और वह ड्रेसिंग रूम में आराम फरमाने के बजाय बाउंड्री रेखा पर खड़े होकर खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए नजर आए, जिससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Suryakumar Yadav बाउंड्री पर खड़े होकर सिराज को दे रहे थे टिप्स
दरअसल, कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे में श्रीलंका की पारी के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बाउंड्री रेखा पर एक दूसरे के साथ बातचीत करते हुए नजर आए। यह घटना श्रीलंकाई पारी के 7वें ओवर की है, इस ओवर में मोहम्मद शमी टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाने की कवायद में थे। वहीं इस ओवर से ठीक पहले मोहम्मद सिराज ने सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नेन्डो को पवेलियन की राह चलता कर दिया था।
इसके ठीक बाद ही मोहम्मद सिराज और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आपस में गुफ्तगू करते हुए नजर आए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव निश्चित रूप से सिराज को कुछ समझाने के साथ ही उनको मिले विकेट की तारीफ कर रहे हैं। सूर्या को वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए देखना उनके फैंस चाहते हैं, लेकिन टीम के संतुलन के लिहाज से उनको मौका देना संभव नहीं हो पाया है।
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1613457061735731204