न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शुभमन गिल की बल्लेबाजी और हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी के अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की फील्डिंग भी सुर्खियों में रही। शानदार फील्डिंग करते हुए वह कीवी टीम के लिए काल बने। इसी बीच उन्होंने दो ऐसे हैरतअंगेज कैच पकड़े जिनको देख सब हक्के-बक्के रह गए।
वहीं, मैच खत्म होने के बाद भी उनकी काफी चर्चों में हो रही है। लेकिन इसकी वजह उनका प्रदर्शन नहीं बल्कि उनकी इंस्टा स्टोरी है। जिसमें उन्होंने शुभमन गिल की जगह 31 वर्षीय खिलाड़ी को गेम चेंजर बताया है।
Suryakumar Yadav की इंस्टा स्टोरी ने सबको किया हैरान
भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की शतकीय पारी के बदौलत 1 फ़रवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया तीसरा टी20 मुकाबला टीम इंडिया के लिए यादगार बन गया है। गिल के सैंकड़े के मदद से मैन इन ब्लू ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। टीम की इस जीत के बाद से ही 23 वर्षीय इस बल्लेबाज की जमकर वाहवाही हो रही है। लेकिन इस बीच सूर्यकुमार यादव की इंस्टा स्टोरी ने सबको अचंभित कर दिया है। जहां हर कोई टीम की जीत के लिए गिल को जिम्मेदार ठहरा रहा है, वहीं सूर्या का मानना है कि वह गेम चेंजर नहीं हैं।
Suryakumar Yadav के लिए ये खिलाड़ी है गेम चेंजर
दरअसल, तीसरा टी20 मुकाबला खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ स्टोरी पोस्ट की है। जिनमें से एक पर उन्होंने राहुल त्रिपाठी के साथ तस्वीर शेयर की है। उन्होंने ये पिक्चर पोस्ट कर राहुल त्रिपाठी को गेम चेंजर बताया है। इसी के बाद से यह स्टोरी काफी वायरल हो रही है।
हालांकि, इसमें कोई दोराय नहीं है कि राहुल इस उपलब्धि के हकदार हैं। क्योंकि जब निर्णायक मुकाबले में ईशान किशन एक रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए थे तो त्रिपाठी ने शुभमन गिल के साथ शानदार साझेदारी कर पारी को पटरी में लाया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 गेंदों पर 80 रन की पार्टनरशिप हुई। 31 वर्षीय खिलाड़ी ने तेजतर्रार पारी खेल 22 गेंदों पर 44 रन ठोक दिए।
Suryakumar Yadav ने Shubman Gill के लिए कही ये बात
राहुल के अलावा सूर्यकुमार यादव ने शुभमन गिल के लिए भी स्टोरी पोस्ट की है। उन्होंने गिल के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि स्पेशल एडीशन। 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने टी20 क्रिकेट करियर का पहला शतक ठोका है। उन्होंने 12 चौकों और 7 छक्कों के बदौलत 126 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसी के साथ वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने विराट को भी पीछे छोड़ दिया। जिन्होंने एशिया कप 2022 में 122 की इनिंग खेली थी।