LIVE मैच में सूर्यकुमार यादव ने ली अभिषेक शर्मा की तलाशी, दोनों जेब में हाथ डालकर टटोला पर्चा, VIDEO वायरल
Published - 18 Apr 2025, 07:12 AM

Table of Contents
Suryakumar Yadav: इंडियन प्रीमियर लीग विश्व की सबसे रोमांचक लीग होने के साथ ही मजेदार लीग भी कही जाती है। इसका कारण है कि मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच कई बार ऐसे दृश्य देखने को मिल जाते हैं, जोकि फैंस को काफी पंसद आते हैं। तो कई बार खिलाड़ियों के बीच झड़प भी सुर्खियों में रहती है। बीती रात (17 अप्रैल) को लाइव मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक शर्मा की तलाशी ले ली। उन्होंने खुद ही खिलाड़ी की जेब में हाथ डालकर चेकिंग की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। सूर्या (Suryakumar Yadav) ने ऐसा क्यों किया? जानिए....
लाइव मैच में Suryakumar Yadav ने की अभिषेक की चेकिंग
आईपीएल 2025 का 33वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई को 4 विकेट से जीत हासिल हुई। लेकिन मैच में सनराइजर्स की बल्लेबाजी के दौरान मुंबई इंडियंस के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अभिषेक शर्मा की चेकिंग कर डाली। लाइव मैच में वो अभिषेक के पास पहुंचे और उन्होंने खुद उनकी पैंट की दोनों जेब में हाथ डालकर उनकी जेब में कुछ भी न होने की तसल्ली की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल है।
इस आशंका में Suryakumar Yadav ने ली थी तलाशी
सनराइजर्स हैदराबाद के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में शतक बनाया था। उस मैच में शतक पूरा करने के बाद अभिषेक ने अपनी जेब से एक पर्ची निकाली थी, जिसमें लिखा था कि ऑरेंज आर्मी ये आपके लिए। मैच के बाद बल्लेबाज ने बताया था कि उन्होंने मैच से पहले ही इसे लिखा था। जिसके बाद अभिषेक का ये अंदाज फैंस का काफी पंसद आया था। पंजाब के बाद सनराइजर्स की भिड़त मुंबई इंडियंस के साथ हुई। इसी के चलते सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक की जेब चेक की, क्या वो इस बार भी कोई पर्ची लेकर मैदान पर आए हैं। लेकिन बल्लेबाज की जेब में कुछ नहीं निकला।
मैच में खिलाड़ी को मिला जीवनदान
अभिषेक शर्मा ने पंजाब के खिलाफ 55 गेंदों में 256 के स्ट्राइक रेट से 141 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के भी लगाए थे। वहीं, मुंबई के खिलाफ भी खिलाड़ी ने अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा 40 रन बनाए थे। बल्लेबाज को मैच में एक जीवनदान भी मिला था। दरअसल, मैच की शुरुआत में दीपक चाहर के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा ने बल्ला घुमाया और गेंद किनारा लेकर हवा में गई। लेकिन वहां खड़े विल जैक्स कैच नहीं पकड़ पाए। हालांकि, मैच को मुंबई ने 11 गेंद बाकी रहते 4 विकेट से जीत लिया।
देखें वीडियो-
pic.twitter.com/jjE4cpoexd https://t.co/zLCozmFpkf
— 𝘽²⁶⁹ (@mallichudam) April 17, 2025