"मुझे कप्तान नहीं बनना", श्रीलंका को 3-0 से हराने के बाद ये क्या बोल गए सूर्यकुमार यादव, कप्तानी छोड़ने के दिए संकेत?

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"मुझे कप्तान नहीं बनना", श्रीलंका को 3-0 से हराने के बाद ये क्या बोल गए Suryakumar Yadav, कप्तानी छोड़ने के दिए संकेत?

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 138 रन का लक्ष्य तय किया।

इसके जवाब में श्रीलंका ने 137 रन बनाए और दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर डाला गया, जिसमें जीत भारत की हुई। इसी के साथ टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा किया। ऐसे में आइए जानते हैं कि जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का क्या कहना है?

"मुझे कप्तान नहीं बनना': Suryakumar Yadav

  • श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि वह कप्तान नहीं बल्कि लीडर बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 
  • इस विकेट पर 140 सही स्कोर था। मैंने खिलाड़ियों से कहा कि मैंने इस प्रकार के खेल देखे हैं और उनसे कहा कि यदि आप दिल से खेलते हैं , तो आप हम जीत दर्ज कर सकते हैं।
  • उनके पास जितना कौशल है और जितना आत्मविश्वास है, वो मेरे काम को आसान बनाता है। वे एक-दूसरे की जो परवाह दिखाते हैं वह अविश्वसनीय है।
  • उन्होंने मेरा काम काफी सरल कर दिया और जब मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं तो मुझ पर थोड़ा दबाव होता है और मैं बस खुद को अभिव्यक्त कर देता हूं। मैं कप्तान नहीं बनना चाहता. मैं लीडर बनना चाहता हूं।

श्रीलंका ने 3-0 से गंवाई सीरीज

  • भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया तीसरा टी20 मुकाबला काफी रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दी। हालांकि, अंत में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की समझदारी के चलते भारत ने बाजी मार ली।
  • दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। इस दौरान शुभमन गिल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। उनके अलावा रियान पराग ने 26 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 25 रन का योगदान दिया।
  • जवाब में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया। कुसल मेंडिस ने पथुम निसंका और कुसल परेरा के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की, जिसकी मदद से टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए थे।

Suryakumar Yadav की समझदारी ने दिलाई भारत को जीत

  • कुसल परेरा और कुसल मेंडिस की बल्लेबाजी ने श्रीलंका को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था। लेकिन जब मेजबान टीम को 20वें ओवर में जीत के लिए छह रन की दरकार थी, तब गेंदबाजी के लिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद आए।
  • अंतिम ओवर में उन्होंने सिर्फ 5 रन खर्च किए, जिसके चलते मैच सुपर ओवर पर चला गया। हालांकि, इसमें गेंदबाजी के लिए आए वॉशिंगटन सुंदर ने श्रीलंका को 2 रन पर ही ऑलआउट कर दिया।
  • जवाब में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सुपर ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ मैच खत्म किया और भारत ने जीत दर्ज की। इसी के साथ श्रीलंका को ने 3-0 से सीरीज गंवानी पड़ी।

यह भी पढ़ें: IND vs SL सीरीज में आज अपना आखिरी T20 इंटरनेशनल खेलने उतरेगा ये खिलाड़ी, गौतम गंभीर फिर कभी नहीं देंगे मौका

यह भी पढ़ें: जय शाह के लिए बुरी खबर, खतरे में है उनकी कुर्सी, ये पाकिस्तानी BCCI सचिव को करेगा रिप्लेस

indian cricket team Suryakumar Yadav IND vs SL IND vs SL 2024