बीच सीरीज सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा झटका, इस वजह से अचानक टीम इंडिया का कप्तान बनने से किया इनकार

Published - 29 Jul 2024, 07:00 AM

Suryakumar Yadav said during ind vs sl series that he does not want to become the captain of Team In...

भारतीय क्रिकेट इन दिनों सूर्कुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज खेल रही है. अब तक भारत ने शुरूआती दो मैचों में जीत दर्ज कर सीरीज पर 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. आखिरी मुकाबला 30 जुलाई को पल्लेकेल स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले टी20 फॉर्मेट के नए नवेले कप्तान बने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बड़ा बयान देकर चौंका दिया है. उन्होंने खुलासा किया है कि वो कप्तान नहीं बनने को तैयार हैं. इसके पीछे की वजह का भी उन्होंने खुलासा किया है.

कप्तान नहीं बनना चाहते हैं सूर्या

  • रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद कप्तानी के रेस में सबसे आगे नाम हार्दिक पांड्या का चल रहा था. लेकिन गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनते ही हर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इस प्रारूप में ये कहकर कप्तानी सौंप दी गई कि बीते लंबे समय से हार्दिक चोट की समस्या से जूझते रहे हैं.
  • इसलिए उन्हें कप्तानी की रेस से बाहर होना पड़ा है और सूर्या को कमान सौंपी गई है. लेकिन, अब SKY ने जो खुलासा किया है वो चौंका देने वाला है.

लीडर बनना चाहते हैं SKY

  • दरअसल हाल में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसमें सूर्यकुमार यादव ने बातचीत करते हुए कहा,
  • "मैं कप्तान नहीं बनना चाहता हूं. मैं सिर्फ लीडर की भूमिका अदा करना चाहता हूं. यहां और इस देश में इतना सपोर्ट पाकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. यह रियान पराग हो सकता है क्योंकि मैनें उसे आईपीएल के साथ-साथ नेट्स में भी गेंदबाजी करते हुए देखा है. मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी यह कह चुका हूं कि वो टीम इंडिया का एक्स फैक्टर है."

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के इस बयान से एक बात स्पष्ट है कि वो टीम इंडिया को लीड करते हुए कप्तानी का टैग अपने ऊपर नहीं चाहते हैं. वो बस लीडर के तौर पर हर एक खिलाड़ी के साथ अपनी एक अलग बॉन्डिंग बनाना चाहते हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले भी इस बारे में बातचीत की थी और कहा था कि वो रोहित शर्मा की तरह ही लीडर की भूमिका निभाना चाहते हैं.

श्रीलंका दौरे पर शानदार फॉर्म में हैं सूर्या

  • बात करें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के कप्तान बनने के बाद प्रदर्शन की तो अभी तक श्रीलंका दौरे पर उन्होंने दोनों ही टी20 मैच में मेजबान के खिलाफ बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कप्तानी में उनका खुद का रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा है. उन्होंने अपने प्रदर्शन के बारे में भी बात की है.
  • इस बारे में सूर्या ने कहा, हमने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले इस बारे में बात की थी कि हम किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं. यही वह ‘टेम्पलेट’है जिसके साथ हम आगे बढ़ना चाहते हैं. खराब मौसम में 160 से कम का स्कोर अच्छा होता है. बारिश ने हमारी काफी मदद भी की और जिस तरह से लड़कों ने खेल दिखाया है वो कमाल का है.

यह भी पढ़ें: ”अब समय आ गया है कि….”, IPL 2025 में महेंद्र सिंह धोनी CSK के लिए खेलेंगे या नहीं, फ्रेंचाइजी ने राज से उठा दिया पर्दा

Tagged:

team india Suryakumar Yadav IND vs SL
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.