MI vs KKR: मैच से पहले MI को लगा झटका, इस वजह से Suryakumar Yadav हुए IPL 2022 से बाहर
Published - 09 May 2022, 02:17 PM

आईपीएल 2022 के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Injured) के तौर पर बड़ा झटका लगा है. इस सीजन के शुरूआती मैचों से बाहर रहने वाले सूर्या अब पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरी मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद इस खबर पर मुहर लगाई है. एमआई से बाहर हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह एक नए खिलाड़ी की प्लेइंग इलेवन में कोलकाता के खिलाफ एंट्री हुई हैं.
चोटिल होने के बाद आईपीएल के बाकी बचे मैचों से बाहर हुए सूर्या
दरअसल सूर्यकुमार यादव चोटिल होने की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. इसकी पुष्टि खुद मुंबई इंडियंस ने की है. एमआई ने कोलकाता के खिलाफ टॉस होने ले पहले ही इस बारे में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी. मुंबई इंडियंस की तरफ से जारी किए गए बयान की माने तो सूर्या के बाएं हाथ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है.
इंजरी के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर हर तरह नजर बनाए हुए है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी केकेआर खिलाफ टॉस जीतने के बाद उनके इजरी पर स्पष्ट जानकारी दी है. हिटमैन ने अपने जारी किए गए बयान में कहा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चोटिल हैं और उनकी जगह रमनदीप सिंह को प्लेइंग-XI में कोलकाता के खिलाफ शामिल किया गया है.
𝗢𝗙𝗙𝗜𝗖𝗜𝗔𝗟 𝗦𝗧𝗔𝗧𝗘𝗠𝗘𝗡𝗧
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 9, 2022
Suryakumar Yadav has sustained a muscle strain on his left fore arm, and has been ruled out for the season. He has been advised rest, in consultation with the BCCI medical team. pic.twitter.com/78TMwPemeJ
पिछले मैच में अंगूठे में लगी थी चोट
बता दें कि पिछले मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बुरी तरह से चोटिल हुए थे. उन्हें अंगूठे में चोट लगी थी. जिसके बाद वो मैदान पर कराहते हुए नजर आए थे. इस दौरान काफी देर तक मैच भी रूका था. हालांकि उनकी चोट इतनी गंभीर है इसका अंदाजा नहीं था. लेकिन, अब जब सीजन खत्म होने के नजदीक है तो एक बार फिर उन्हें इंजरी का सामना करना पड़ा है. आईपीएल 2022 से पहले भी वो चोटिल हुए थे. जिसकी वजह से उन्होंने इस सीजन में देरी से एंट्री की थी.
Tagged:
IPL 2022 MI vs KKR 56 IPL 2022