T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले हार्दिक पंड्या पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, रोहित शर्मा के इस चेले ने बढ़ाई सिरदर्दी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले Hardik Pandya पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, रोहित शर्मा के इस चेले ने बढ़ाई सिरदर्दी

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए विश्व कप 2023 से पहले सब कुछ सही चल रहा था लेकिन विश्व कप ने उनकी जिंदगी में अचानक तूफान लाकर खड़ा कर दिया है. विश्व कप में इंजर्ड होकर लंबे समय के लिए क्रिकेट से बाहर हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए रोहित शर्मा का एक करीबी और मुंबई इंडियंस जिसमें पांड्या 2 साल के बाद लौटे हैं उसने बड़ी मुसबीत खड़ी कर दी है.

रोहित के चेले ने बढ़ाई Hardik Pandya की मुश्किल

Hardik Pandya Hardik Pandya

विश्व कप 2023 में इंजर्ड होकर क्रिकेट से लंबे समय के लिए बाहर हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टी 20 की कप्तानी खतरे में आ गई है. पहले माना जा रहा था कि हार्दिक ही टी 20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे लेकिन विश्व कप 2023 में जिस असाधारण और करिश्माई तरीके रोहित शर्मा ने कप्तानी की उसके बाद ये लगभग तय हो गया है कि टी 20 विश्व कप में  वे ही भारतीय टीम के कप्तान होंगे. लेकिन हार्दिक की असल परेशानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बढ़ाई है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिलाई जीत

Suryakumar Yadav Suryakumar Yadav

विश्व कप 2023 के ठीक बाद आयोजित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज के लिए रोहित, राहुल, बुमराह, विराट, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उपलब्ध नहीं थे. ऐसे में कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को दी गई.  सूर्या ने बेहतरीन कप्तानी करते हुए टीम इंडिया को इस सीरीज में जीत दिला दी है. बतौर कप्तान उनके प्रदर्शन से खुश बीसीसीआई ने उन्हें साउथ अफ्रीका टी 20 सीरीज के लिए भी कप्तान बना दिया है. अगर वे इस सीरीज में भी टीम इंडिया को जीत दिलाने में कामयाब रहे तो विश्व कप में बेशक रोहित कप्तानी करें लेकिन उसके बाद टी 20 की कप्तानी पूर्ण रुप से सूर्या के पास आ जाएगी.

साबित हो सकता है अच्छा फैसला

Suryakumar yadav Suryakumar yadav

सूर्या का प्रदर्शन टेस्ट और वनडे में निराशाजनक रहा है लेकिन टी 20 फॉर्मेट में वे दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. उनकी जगह भी इस फॉर्मेट में पक्की है. सूर्या से इस फॉर्मेट में कोई भी गेंदबाज खौफ खाता है. एक कप्तान वैसा ही होना चाहिए जिससे विरोधी टीम में खलबली मची रहे. बतौर कप्तान अपने निर्णयों से सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में प्रभावित भी किया है.

टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ उनके रिश्ते भी अच्छे हैं. इसलिए टी 20 के नंबर वन बल्लेबाज और इस फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को अगर पूर्ण से बीसीसीआई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह टी 20 की कप्तानी सौंपती है तो ये एक अच्छा फैसला हो सकता है.  बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने 57 टी 20 मैचों में 45 की औसत से 3 शतक और 16 अर्धशतक लगाते हुए 1980 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- हार्दिक-केएल नहीं, रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट में करते रहना चाहिए कप्तानी, इस दिग्गज खिलाड़ी ने बयान देकर मचाई सनसनी

ये भी पढ़ें- कोई विदेशी नहीं, बल्कि ये अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बनने जा रहा IPL 2024 का सबसे महंगा खिलाड़ी, सभी 10 टीमों की हैं नजर

Rohit Sharma hardik pandya Suryakumar Yadav