ICC T20 Ranking: अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में फिलहाल टेस्ट क्रिकेट चल रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम जहां ऑस्ट्रेलिया में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है. इसी बीच आईसीसी ने टी 20 रैकिंग (ICC T20 Ranking) जारी कर दी है. इस रैकिंग में इस बार कई बदलाव देखने को मिले हैं. आईए उन बदलावों पर नजर डालते हैं...
ICC T20 Ranking में सूर्या की चमक बकरार
आईसीसी द्वारा जारी टी 20 रैकिंग में बदलाव जरुर हुए हैं लेकिन एक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की रैंक को बदलने का जज्बा कोई बल्लेबाज नहीं दिखा पाया है. जी हां ताजा टी 20 रैकिंग में भी सूर्या अपने नंबर वन स्थान पर मजबूती के साथ काबिज हैं. सूर्या 887 अंक के साथ नंबर वन पोजिशन पर बरकरार हैं. बता दें कि सूर्यकुमार यादव टी 20 विश्व कप 2022 से नंबर वन टी 20 बल्लेबाज हैं.
ICC T20 Ranking: दूसरे नंबर पर बड़ा बदलाव
पिछले लगभग 2 साल से पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) टी 20 फॉर्मेट में टॉप 2 बल्लेबाजों में काबिज थे. सूर्यकुमार यादव से पहले वे ही टी 20 के नंबर वन बल्लेबाज थे लेकिन सूर्या ने उन्हें दूसरे स्थान पर धकेल दिया था. रिजवान हालिया रैकिंग में तीसरे स्थान पर चले गए हैं.
उनके 787 अंक हैं. 802 अंकों के साथ इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज फिल साल्ट ने टी 20 रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. बता दें कि हाल में वेस्टइंडीज के साथ हुए टी 20 सीरीज में फिल साल्ट ने लगातार 2 शतक जड़े थे. फिल साल्ट IPL 2023 में ऋषभ पंत वाली दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले थे लेकिन इस बार अनसोल्ड रहे हैं.
ICC T20 Ranking: टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में ऐसा है खिलाड़ियों का हाल
ICC द्वारा जारी टॉप 10 बल्लेबाजों की ताजा लिस्ट में 887 अंकों के साथ सूर्यकुमार यादव पहले, 802 अंकों के साथ इंग्लैंड के फिल साल्ट दूसरे, 787 अंकों के साथ पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान तीसरे, 755 अंक के साथ साउथ अफ्रीका के एडन मार्कराम चौथे, 734 अंक के साथ पाकिस्तान के बाबर आजम पांचवें नंबर पर हैं.
689 अंक के साथ साउथ अफ्रीका के रिली रुसो छठे, 680 अंक के साथ इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर सातवें, 674 अंक के साथ भारत के ऋतुराज गायकवाड़ आठवें, 660 अंक के साथ साउथ अफ्रीका के रिजा हेंड्रिक नौंवें और 657 अंक के साथ इंग्लैंड के डेविड मलान दसवें स्थान पर हैं. टॉप 10 में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, अफगानिस्तान का कोई बल्लेबाज नहीं है.
ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: भारत के लिए बुरी खबर, अफगानिस्तान सीरीज से भी बाहर हुए हार्दिक पांड्या, जय शाह ने किया नए कप्तान का ऐलान