सूर्यकुमार यादव कप्तानी से बर्खास्त, अब ये खिलाड़ी होगा टी20 में टीम इंडिया का नया कप्तान

Published - 20 Dec 2025, 03:14 PM | Updated - 20 Dec 2025, 03:16 PM

Suryakumar Yadav

भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव जल्द देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2026 टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होते ही भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इस पद से हटाया जा सकता है। चयनकर्ताओं की नजर अब भविष्य की ओर है और टीम मैनेजमेंट एक ऐसे लीडर की तलाश में है ।

जो आने वाले कई वर्षों तक टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभाल सके। इसी सोच के तहत इस खिलाड़ी का नाम सबसे मजबूत दावेदार के रूप में सामने आ रहा है।

Suryakumar Yadav की गिरती फॉर्म ने बढ़ाई चयनकर्ताओं की चिंता

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 2021 में डेब्यू के बाद टी20 क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई थी, लेकिन पिछले दो सालों में उनका प्रदर्शन लगातार गिरता गया है। 2025 में खेले गए 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने सिर्फ 218 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 13.62 का रहा।

2024 के बाद से उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है, जो एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और कप्तान के लिए चिंता का विषय माना जा रहा है। इसके अलावा सूर्यकुमार की उम्र भी 35 साल हो चुकी है और चयनकर्ता अब युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाने के मूड में नजर आ रहे हैं, ताकि टीम को लंबे समय तक स्थिर नेतृत्व मिल सके।

वर्ल्ड कप से पहले बदलाव क्यों टला

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, चयन समिति सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तानी से पहले ही हटाना चाहती थी, लेकिन 2026 टी20 वर्ल्ड कप नजदीक होने के कारण इस फैसले को टाल दिया गया। टीम मैनेजमेंट किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट से ठीक पहले कप्तानी में बदलाव कर जोखिम नहीं लेना चाहता।

इसी वजह से सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) को वर्ल्ड कप तक कप्तान बनाए रखने का फैसला किया गया है। यह माना जा रहा है कि टूर्नामेंट के बाद टीम के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया जाएगा, जिसमें युवा नेतृत्व को प्राथमिकता दी जाएगी।

शुभमन गिल के सामने भी बड़ी चुनौती

हालांकि शुभमन गिल को अगला टी20 कप्तान माना जा रहा है, लेकिन उनके सामने भी खुद को साबित करने की चुनौती है। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुई टी20 सीरीज में गिल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां वह सिर्फ 32 रन ही बना सके।

पैर की चोट के कारण वह सीरीज के आखिरी मैच से बाहर हो गए थे, जिसमें संजू सैमसन ने शानदार पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा। ऐसे में गिल को कप्तानी संभालने से पहले टी20 फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

ये भी पढ़े : न्यूजीलैंड ODI सीरीज खेलने से इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने किया मना, अब नहीं लेंगे कीवियों के खिलाफ हिस्सा

Tagged:

team india Shubhman Gill Suryakumar Yadav T20 World Cup 2026
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

T20I

शुभमन गिल
GET IT ON Google Play