श्रीलंका के खिलाफ जीतते ही सूर्यकुमार यादव को याद आया T20 वर्ल्ड कप का फाइनल, बोले - "हमने तो वर्ल्ड कप में भी"

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
श्रीलंका के खिलाफ जीतते ही Suryakumar Yadav को याद आया T20 वर्ल्ड कप का फाइनल, बोले - "हमने तो वर्ल्ड कप में भी"

पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को करारी शिकस्त देकर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने कप्तानी करियर की धमाकेदार शुरुआत की है। 27 जुलाई को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा।

इसके चलते ही टीम मैच अपने नाम करने में कामयाब रही। बतौर बल्लेबाज भी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कमाल के रहे इसके चलते उन्हें मैच खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारत की इस जीत पर कप्तान का क्या कहना है?

Suryakumar Yadav को याद आया टी20 वर्ल्ड कप फाइनल

  • सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला जीत जाने के बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच को याद किया और कहा कि उससे हमें काफी प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा,
  • हम जानते हैं कि रात में विकेट कैसा खेलता है। हम भाग्यशाली थे कि ओस नहीं थी। जब श्रीलंका टीम हम पर हावी हो रही थी तब भी हमने हार नहीं मानी और दिमाग में यह नहीं लाया कि हम यह मैच हार सकते हैं।
  • हमने विश्व कप में भी जिस तरह से मैच जीता था, उससे हमें काफ़ी प्रेरणा मिलती रहती है। हमने इस मैदान पर काफ़ी अभ्यास किया है (बाएँ-दाएँ संयोजन कायम रहेगा?) टीम के लिए जो भी काम करेगा, हम निर्णय लेंगे।

Suryakumar Yadav ने की श्रीलंका टीम की तारीफ

  • सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रीलंका टीम के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि, श्रीलंका ने आज जिस तरह से बल्लेबाज़ी की, वह तारीफ़ योग्य है। वे लय बरकरार रखे हुए थे। इसलिए उनको श्रेय देना पड़ेगा।
  • बात की जाए मैच की तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के आई टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा। यशस्वी जायसवाल (40), शुभमन गिल (34) और सूर्यकुमार यादव (58) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने टीम के स्कोर को 213 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
  • हालांकि, इस बीच ऋषभ पंत 33 गेंदों पर 49 रन बनाने में कामयाब रहे। लेकिन उनकी धीमी पारी ने फैंस को खासा निराश किया। जवाब में श्रीलंका टीम 19.2 ओवर में 170 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

Suryakumar Yadav ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी

  • कुसल मेंडिस और पथुम निसंका की जोड़ी ने श्रीलंका टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। लेकिन इन दोनों के पवेलीयन लौट जाने के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए।
  • 20वें ओवर में रियान पराग ने बैक टू बैक विकेट झटक भारत को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। भारत ने 43 रन से जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें: पहला टी20 खत्म होते ही गंभीर को लगा गहरा सदमा, छोटे भाई के मुंह पर लगी भयानक चोट, पूरी सीरीज से हुआ बाहर

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेते ही गांगुली के चेले को मिलेगी कप्तानी, खुद हिटमैन से भी है खास रिश्ता

Gautam Gambhir indian cricket team Suryakumar Yadav IND vs SL