"आज ऐसा नहीं हुआ..." फाइनल में जगह बनाने के बाद भी खुश नहीं सूर्या, शिवम दुबे को नंबर-3 पर भेजने की वजह बताई

Published - 25 Sep 2025, 12:27 AM

Suryakumar Yadav Is Not Happy Even After Making It To The Finals Disappointed With The Lack Of Team

Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अजेय रथ पर सवार है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सुपर-4 के मैच में पहले पाकिस्तान को शिकस्त दी और फिर बांग्लादेश के खिलाफ भी जीत हासिल की। अब सुपर-4 में भारतीय टीम को आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है।

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने 41 रनों की बड़ें अंतर से जीत हासिल की है। इस जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पहले बल्लेबाजी करने को लेकर खास बात कही। साथ ही आउटफील्ड पर भी बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि जीत के बाद भी वो टीम की किस बात से खुश नहीं है?

ये भी पढ़ें- "ये सबसे बड़ा फ्रॉड है..." बांग्लादेश के खिलाफ शिवम दुबे की फ्लॉप पारी ने भड़काया फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

जीत के बाद क्या बोले कप्तान Suryakumar Yadav

भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। इस मैच में जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि

'हमें इस टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, मुझे लगता है कि हमने ओमान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की, लेकिन हम सुपर फोर में पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि ये कैसा रहता है। उनकी गेंदबाजी लाइनअप को देखते हुए, उनके पास एक बाएं हाथ का स्पिनर और एक लेग स्पिनर था।'

आगे कप्तान सूर्या (Suryakumar Yadav) ने शिवम दुबे को पहले बल्लेबाजी के भेजने पर भी बात की और कहा कि

'मुझे लगता है कि 7-15 ओवर की रेंज में दुबे उस अवसर के लिए बिल्कुल सही थे। लेकिन ये काम नहीं किया, चीजें इसी तरह चलती हैं। अगर आउटफील्ड वास्तव में तेज होती, तो यह 180-185 होता, लेकिन हमारे पास जो गेंदबाजी लाइनअप है, अगर हम 12-14 अच्छे ओवर फेंकते हैं, तो हम ज्यादातर मौकों पर जीत हासिल करेंगे'

कैसा रहा मैच का हाल

भारत और बांग्लादेश के बीच में मैच की बात करें, तो टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी।भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने हाफ सेंचुरी लगाई। वहीं, इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम ने लगातार विकेट खोए। विरोधी टीम की ओर से सैफ हसन ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए।

लक्ष्य की पीछा करने उतरी टीम भारतीय टीम के निराशाजन फील्डिंग के बाद भी तीन गेंद पहले ही 127 पर ऑलआउट हो गई है। टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह ने दो- दो विकेट लिए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ है टीम इंडिया का आखिरी सुपर-4 मैच

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय टीम ने लीग स्टेज में सभी मैच जीतकर अपने नाम किए हैं। वहीं, सुपर-4 में भी भारतीय टीम ने पहले पाकिस्तान और फिर बांग्लादेश को शिकस्त दी थी। इसके बाद अब टीम इंडिया को सुपर-4 में आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है, जोकि 26 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाना है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप फाइनल से पहले टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से भी हुआ बाहर

Tagged:

indian cricket team team india Suryakumar Yadav bcci asia cup IND vs BAN Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाना है।

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का अगला मैच 26 सितंबर को श्रीलंका के साथ है, जोकि सुपर-4 का आखिरी मैच है।