Suryakumar Yadav: हाल फिलहाल भारतीय टीम में टी20 फॉर्मेट के लिए नंबर चार पर सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ के तौर पर सूर्यकुमार यादव का नाम सबसे ऊपर नज़र आता है. वो टीम के सबसे अहम् खिलाड़ियों में से एक बन गये है, जिसके चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में भी मौका दिया गया है. भारत के मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने प्रेस कांफ्रेस में एक सवाल का ऐसा जवाब दिया की कोई भी अपनी हँसी रोक नहीं पाया.
स्पिन के खिलाफ़ छक्के लगाने पर दी ऐसी प्रतिक्रिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले से पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. इस दौरान उनसे कई तरह के सवाल पूछे गए और उन्होंने जवाब दिया. उन्हें इस दौरान एक पत्रकार ने पूछा किया अप सिर्फ स्पिनरों के खिलाफ ही छक्के लगाने वाले है. इस पर हँसते हुए 'स्काई' ने मजाकिया अंदाज में कहा की तेज़ गेंदबाज़ पर भी मैंने छक्के लगाये है. उन्होंने कहा,
"सर, दो छक्के मैंने फास्ट बॉलर्स के खिलाफ भी मारे थे तो थोड़ा क्रेडिट तो बनता है, क्या बोलते हो? मैं कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता हूं और किसी भी रोल को निभा सकता हूं. मैं हर एक परिस्थिति के लिए प्लान बनाता हूं. मुझे किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाए कोई दिक्कत नहीं है. मुझे पता है कि क्या करना है और मुझे उससे कोई आपत्ति नहीं होती है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खेली थी ताबड़तोड़ पारी
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में भारतीय टीम को 4 विकेटों से शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने शुरूआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और यही वजह रही कि मेहमान टीम ने 19.2 ओवर में ही इस विशाल टार्गेट को हासिल कर लिया. इस मैच में भारत की गेंदबाज़ी फ्लॉप नजर आई लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ताबड़तोड़ 45 रन की पारी खेल कर रन गति को बढ़ा दिया और इसी वजह से टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही.
Suryakumar Yadav का क्रिकेट करियर
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारतीय टीम के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है. उनके करियर की बात करे तो स्काई ने अभी तक 13 वनडे मैच और 29 टी20 मैच खेले है. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 34 के औसत से 340 रन बनाए है जिमें 2 अर्धशतक भी शामिल है. टी20 प्रारूप में उन्होंने एक शतक और 6 अर्धशतक के साथ 857 रन बनाये है जिसमें उनको औसत 37.26 का जबकि स्ट्राइक रेट 173 से भी ज्यादा का रहा है. भारतीय टीम के लिए आगामी टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव की फॉर्म काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है.