सूर्यकुमार यादव ने ICC T20 Ranking में मचाया कोहराम, जारी हुई नई लिस्ट में अब इस नंबर पर जमाया कब्जा

Published - 12 Oct 2022, 11:39 AM

ICC Ranking 13 OCT - Suryakumar Yadav

ICC Ranking: टी20 वर्ल्डकप से पहले दुनिया का हर बल्लेबाज अपनी अपनी ताकत का मुजायरा कर रहा है, जिसके चलते आईसीसी टी20 रैंकिंग में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। अब तक भारत के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)और पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के बीच नंबर-1 बनने की होड़ में थे। लेकिन अब इस लिस्ट में एक और नया नाम जुड़ चुका है। तो चलिए इस लेख के जरिए आपको आईसीसी की ओर से जारी की गई ताजा आईसीसी टी20 रैंकिंग का सूरत-ए-हाल बताते हैं।

Suryakumar Yadav पहुंचे नंबर-1 बनने के करीब

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस समय टीम इंडिया के साथ टी20 वर्ल्डकप की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है। उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान लगातार टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद रिजवान और सूर्यकुमार यादव के बीच का फासला अब सिर्फ 15 अंकों का रह गया है।

ताजा आईसीसी टी20 रैंकिंग के अनुसार रिजवान 853 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है। तो वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 838 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर टीके हुए हैं। गौरतलब है कि अगर भारतीय बल्लेबाज इस दौरान टी20 क्रिकेट खेल रहे होते तो वह संभवतः पहला स्थान अपने कब्जे में कर सकते थे।

डेवोन कॉनवे ने टॉप-5 में की एंट्री

T20 World Cup 2021 - NZs Hand injury rules Devon Conway out of T20 World Cup final and India tour

आईसीसी टी20 रैंकिंग में सबसे बड़े उलटफेर की बात की जाए तो न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने इस लिस्ट में टॉप-5 में अपनी जगह बना ली है। पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही त्रिकोणिय सीरीज में इस खिलाड़ी ने कहर बरपा रखा है। कॉनवे के खाते में 760 पॉइंट अर्जित हो चुके हैं।

जिसकी बिनाह पर वह दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मार्करम और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से ही पीछे रह गए हैं। त्रिकोणिय शृंखला में बांग्लादेश के खिलाफ 70 और फिर पाकिस्तान के खिलाफ 49 रनों की पारी खेलते हुए उन्होंने एरॉन फिंच और डेविड मलान को पछाड़ लगा दी है।

Tagged:

ICC RANKING Suryakumar Yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.