बड़ी खबर: सूर्यकुमार यादव समेत ये 3 खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर, चौंकाने वाली है वजह

author-image
Alsaba Zaya
New Update
बड़ी खबर:Suryakumar Yadav समेत ये 3 खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर, चौंकाने वाली है वजह

Suryakumar Yadav: भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलेगी. दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से खेला जाना है. हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी की सरज़मीं पर हराया है. ऐसे में बांग्लादेश का हौसला बुलंद है. हालांकि टेस्ट सीरीज़ शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव समेत 3 खिलाड़ी टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं, जिसकी वजह भी सामने आई है.

Suryakumar Yadav समेत 3 खिलाड़ियों ने दिया झटका

  • भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ काफी अहम है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिहाज़ भारतीय टीम को हर हाल में ये सीरीज़ जीतना है.
  • हालांकि सीरीज़ शुरू होने से पहले 3 भारतीय खिलाड़ियों ने बड़ा झटका दिया है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), ईशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण दिलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड से बाहर हो गए हैं.
  • बोर्ड ने इन खिलाड़ियों को दिलीप ट्रॉफी में शामिल किया था. चोट के कारण ये खिलाड़ी पहले राउंड से बाहर हो गए हैं.

तीनों खिलाड़ी हुए चोटिल

  • विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को बुची बाबु क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान कमर में चोट लग गई थी. इसके बाद उन्हें बाहर होना पड़ा. बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है.
  • उनकी जगह पर संजू सैमसन को इंडिया D में शामिल किया है. वहीं सूर्या भी बुची बाबु टूर्नामेंट में चोटिल हो गए थे. उन्हें अंगूठे में चोट लगी थी. वहीं तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने भी हाल ही में बाएं. क्वाड्रिसेप्स टेंडन सर्जरी के कारण उनका रिहैब चल रहा है.

बांग्लादेश के खिलाफ अहम थे ये खिलाड़ी

  • सूर्या (Suryakumar Yadav) ने हाल ही में भारत के लिए टेस्ट खेलने में दिलचस्पी दिखाई थी. माना जा रहा था कि दिलीप ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन कर वे अपनी वापसी भारतीय टेस्ट टीम में कर सकते थे.
  • लेकिन अब उन्हें इंताजार करना पड़ेगा. वहीं अब प्रसिद्ध कृष्णा और ईशान भी टेस्ट सीरीज़ के प्रबल दावेदार थे. लेकिन अब उन्हें इंतजार करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: दर-दर की ठोकर खाने के बाद केएल राहुल के चेले को IPL 2025 ऑक्शन में रहना पड़ेगा अनसोल्ड, खरीदार मिलना होगा मुश्किल

ISHAN KISHAN Suryakumar Yadav Prasidh Krishna