"इनके बस की कुछ नहीं है", Suryakumar Yadav कर निर्णायक मुकाबले में फ्लॉप पारी देख भड़के फैंस, किया जमकर ट्रोल

Published - 22 Nov 2022, 11:42 AM

Suryakumar yadav troll after flop batting

"इनके बस की कुछ नहीं है", Suryakumar Yadav कर निर्णायक मुकाबले में फ्लॉप पारी देख भड़के फैंस, किया जमकर ट्रोल∼

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला बिल्कुल ही खामोश रहा। नेपियर के मैक्लीन पार्क में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला गया।

इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने मेहमान टीम के सामने 161 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। वहीं सूर्या भी इस मैच फ्लॉप हुए, जिसके चलते फैंस उन्हें ट्रोल करते दिखे।

Suryakumar Yadav ने निर्णायक मुकाबले में खेली फ्लॉप पारी

Suryakumar Yadav

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच खेला गया तीसरा टी20 मुकाबला बारिश होने के चलते मैच का परिणाम डीआरएस नियम के जरिए निकाला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 161 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में दिए गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए, लेकिन भारतीय टीम की पारी के 9वें ओवर के दौरान बारिश आ जाने की वजह से मैच को थोड़ी देर रोका गया।

जब बारिश नहीं रुकी तो इसका रिजल्ट डीआरएस मेथड से निकाला गया। इस नियम के मुताबिक मुकाबला टाई हो गया। परिणामस्वरूप भारत ने 1-0 से सीरीज अपने नाम की। वहीं सूर्यकुमार इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुए। उन्होंने 10 गेंदों पर 13 रन बनाए। उनकी इस पारी को देख फैंस काफी नराज हुए, जिसके चलते स्काई को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।

Suryakumar Yadav को फैंस ने किया सोशल मीडिया पर ट्रोल

https://twitter.com/Opinion_point_/status/1594993197058387968

https://twitter.com/PlanPShow/status/1594989853686771713

https://twitter.com/kingashu_786/status/1594993690875158530

Tagged:

indian cricket team team india Suryakumar Yadav IND vs NZ 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर