पोलार्ड ने बिछाया था सूर्या के लिए जाल, खुद SKY ने बताया मैदान पर क्या करने के लिए उकसा रहे थे विंडीज कप्तान

author-image
Mohit Kumar
New Update
Weather Report

इंडियन क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भारत के 1000वें वनडे मैच में जीत के लिए अहम भूमिका निभाई। सूर्या इस मैच में 34 गेंद रन बनाए और भारत को जीत की दहलीज पार करा कर नाबाद लौटे। मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने मैच के दौरान वेस्टइंडीज टीम के कप्तान कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया और अपनी प्रतिक्रिया दी।

Suryakumar Yadav और पोलार्ड के बीच हुआ ये

publive-image

दरअसल, भारत बनाम वेस्ट इंडीज पहले वनडे मैच में भारत की पारी के दौरान कायरन पोलार्ड आईपीएल में अपने टीम मेट रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को हवा में फ्लिक शॉट खेलने के लिए उकसा रहे थे। पोलार्ड और सूर्य लंबे समय से आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा है। इसीलिए पोलार्ड सूर्य के खेलने के अंदाज को बखूबी जानते हैं। इस मसले पर सूर्यकुमार यादव ने ब्रॉडकास्टर को दिए इंटरव्यू में कहा कि

"पोलार्ड ने मुझे कुछ बातें कही। पोलार्ड ने मुझे कहा कि मिडविकेट खुला है, आप आईपीएल की तरह फ्लिक क्यों नहीं कर रहे हैं' लेकिन यहां मैं अलग तरीके से बल्लेबाजी करना चाहता था। मैं अंत तक मैदान में रह कर टीम को जिताना चाहता था।"

दीपक हूडा के साथ साझेदारी पर बोले Suryakumar Yadav

Suryakumar yadav on Deepak Hooda

रविवार को भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। वेस्ट इंडीज टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे धाराशाही हो गई और सिर्फ 176 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में भारत ने 28 वें ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना डाले।

भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 51 गेंदों में 60 रन की पारी खेली। हालांकि इस बेहतरीन शुरुआत के बाद भारतीय टीम बीच में थोड़ी परेशानी में नजर आई। लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और दीपक हूडा के बीच हुई 62 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाई। वनडे क्रिकेट में डैब्यू करने वाले दीपक हूडा ने इस मैच में समझ बूझ से 32 गेंदों में 26 रन बनाए। पहले ही मैच में हूडा एक इस प्रदर्शन पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि

"मुझे लगता है कि चीजें काफी स्पष्ट थी। मैंने उन्हें (हुड्डा) कुछ भी नहीं बताया। उन्होंने पिछले सात सालों से घरेलू क्रिकेट खेला है। इस मैच में जीतने के लिए अंत तक रहना महत्वपूर्ण था। दीपक का आत्मविश्वास सही था, मुझे वास्तव में पसंद आया। मुझे लगता है कि पिच लगभग वैसी ही थी जैसा दोपहर में थी। लेकिन ओस के कारण, चेज करना थोड़ा आसान हो गया।"

Suryakumar Yadav Kieron pollard IND vs WI IND vs WI ODI series 2022 IND vs WI ODI 2022