अचानक बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव से छीनी कप्तानी, इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को कमान सौंप बोर्ड ने दिया बड़ा झटका

author-image
Nishant Kumar
New Update
Suryakumar Yadav , Sarfaraz Khan , Buchi Babu tournament

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया की टी20 कप्तानी हाल ही में बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को दी थी। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम इंडिया की स्थायी कमान सौंपी गई थी, जिसमें उन्होंने 3-0 से जीत दर्ज की थी। इस जीत के बाद अचानक क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह एक 26 वर्षीय खिलाड़ी को कप्तानी सौंप दी है। वह बहुत जल्द टीम की कमान संभालते नजर आने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं कौन है यह खिलाड़ी?

Suryakumar Yadav को नहीं मिली कप्तानी

  • मालूम हो कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद लंबे समय से कोई अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच नहीं है। इस दौरान टेस्ट मैचों की सीरीज जरूर है।
  • साथ ही इस दौरान कई घरेलू टूर्नामेंट भी हैं।
  • इन्हीं घरेलू प्रतियोगिताओं में से एक बुची बाबू मल्टी-डे टूर्नामेंट होगा, जिसमें टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव( Suryakumar Yadav)भी खेलते नजर आएंगे।
  • वह मुंबई के लिए दूसरा मैच खेलते नजर आने वाले हैं।
  • लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि वह मुंबई के कप्तान के तौर पर नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते नजर आएंगे।

सरफराज खान को मिली कप्तानी

  • मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav )को कप्तानी देने की बजाय टूर्नामेंट में मुंबई की कप्तानी सरफराज खान को दी है।
  • आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे घरेलू टूर्नामेंट में कप्तानी करते हैं।
  • लेकिन फिलहाल वह इंग्लैंड में लिस्ट ए क्रिकेट खेल रहे हैं।
  • शम्स मुल्तानी भी चोटिल हैं। ऐसे में मुंबई ने सरफराज खान को टीम की कमान सौंपी।
  • हालांकि, उन्हें कप्तानी देना चौंकाने वाला फैसला था, जबकि सूर्यकुमार यादव टीम में हैं।

टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने की तैयारी में हैं सूर्य

  • जानकारी के लिए बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)27 से 30 अगस्त तक कोयंबटूर में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन इलेवन के खिलाफ मुंबई सीए इलेवन के लिए दूसरे मैच में हिस्सा लेंगे।
  • टॉमबॉयिश भारतीय बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट में इसलिए हिस्सा लिया है क्योंकि वह तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए खेलना चाहते हैं।
  • साथ ही वह टीम के युवाओं को प्रेरित भी कर सकते हैं।
  • गौरतलब है कि सूर्या जब राष्ट्रीय टीम से फ्री होते हैं तो वह भारत के घरेलू टूर्नामेंटों में जरूर उपलब्ध रहते हैं।

यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव का पत्ता साफ, अब ये मिस्ट्री स्पिनर लेगा उनकी जगह, भारत के लिए खेल चुका है टी20 वर्ल्ड कप

Suryakumar Yadav Sarfaraz Khan Buchi Babu tournament