हार्दिक पांड्या के आउट होने पर सूर्या ने विरोधियों से मिलाया हाथ, देखकर PANDYA भी रह गए भौचक्के, वायरल हुआ VIDEO
Published - 17 Oct 2022, 06:33 AM

Suryakumar Yadav: आईसीसी T20 विश्वकप 2022 का आगाज़ ऑस्ट्रेलिया में हो चुका है. 16 टीमें इस मेगा आईसीसी इवेंट में भाग ले रही हैं. जिसके लिए फैंस काफी ज़्यादा उत्साहित हैं. वहीं 17 अक्टूबर यानि आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में वॉर्म अप मैच खेला जा रहा है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए और जीत के लिए 187 का लक्ष्य दिया.
भारतीय पारी के दौरान हार्दिक पांड्या जब आउट हुए तो टीम इंडिया के मध्य क्रम के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ के साथ हाथ मिलाते हुए नज़र आए. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Suryakumar Yadav ने हार्दिक के आउट होने पर मनाया जश्न
दरअसल, भारतीय पारी का 14वां ओवर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ओर से केन रिचर्डसन डाल रहे थे. जिनके ओवर की चौथी गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद हार्दिक पांड्या शॉट गेंद का फायदा उठाकर थर्ड मैन के ऊपर से बाउंड्री लगाना चाहते थे. हालांकि गेंद धीमी होने के वजह से वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए और सीधा शॉट थर्ड मैन पर खड़े टिम डेविड को कैच थमा बैठे. इसी के साथ महज 2 रन बनाकर पांड्या आउट हो गए.
पांड्या का विकेट गिरने के बाद मैदान में दिलचस्प वाकया देखने को मिला. जी हां ऑलराउंडर हार्दिक के आउट होने के बाद नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ केन रिचर्डसन के साथ हाथ मिलाने पहुंच गए. दोनों के बीच हुए इस जश्न का का वाकया कैमरे में कैद हो गया.
वायरल हो रही वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे वो हार्दिक के आउट होने पर केन के साथ उनकी विकेट का जश्न मना रहे हैं. लेकिन, ध्यान से देखें तो दोनों खिलाड़ी मस्ती-मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं पांड्या जल्दी विकेट खोने के बाद इस दौरान थोड़ा निराश नजर आए.
https://twitter.com/FaizKha20207684/status/1581874827597557760?s=20&t=LYNDP60zCg3OJqPtLOn5qg
सूर्या ने कंगारुओं के खिलाफ जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वह लगातार भारतीय टीम के लिए अहम पारियां खेल रहे हैं. उनका बल्ला टीम इंडिया के लिए जमकर गरज रहा है. उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए विश्वकप के वॉर्म अप मैच में भी ज़बरदस्त अर्धशतक जड़ा था.
इतना ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अभ्यास मुकाबले में एक ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोका. जब वह बल्लेबाज़ी करने आए थे तो टीम थोड़ी परेशानी में थी. लेकिन उन्होंने आकर टीम की पारी को बखूबी संभाला और एक अच्छी पारी खेली. सूर्या ने 33 गेंदों का सामना कर 151.52 के गज़ब के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 50 रनों की लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली है. जिसमें उनके बल्ले से 6 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का भी देखने को मिला.
Tagged:
indian cricket team team india Suryakumar Yadav hardik pandya ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022 IND vs AUS Warm up Match