"बाहर ही करना था तो सेलेक्ट क्यूं किया था...", WTC फाइनल से बाहर हुआ यह खतरनाक खिलाड़ी, तो आकाश चोपड़ा ने BCCI पर साधा निशाना

Published - 25 Apr 2023, 10:47 AM

"बाहर ही करना था तो सेलेक्ट क्यूं किया था...", WTC फाइनल से बाहर हुआ यह खतरनाक खिलाड़ी, तो आकाश चोपड...

WTC Final 2023: बीसीसीआई ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. घोषित टीम में सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की जगह लंबे समय बाद वापसी हुई है वहीं खराब फॉर्म के बावजूद के एल राहुल और श्रीकर भरत टीम में अपना स्थान बचाए रखने में कामयाब हुए हैं. श्रेयस अय्यर इंजर्ड हैं इसलिए वे टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हुए हैं वहीं सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम से बाहर करने पर मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ा बयान दिया है.

जब बाहर करना था तो सेलेक्ट क्यूं किया?

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बीसीसीआई (BCCI) द्वारा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के फाइनल के लिए घोषित टीम इंडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें सूर्यकुमार यादव पर उन्होंने बड़ी बात कही है. आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अजिंक्य रहाणे के लिए खुश हूँ लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम में लेना और फिर बाहर कर देने का क्या मतलब है? उनका चयन क्यों किया था और अगर किया था तो फिर 1 मैच बाद ही ड्रॉप क्यों किया.'

डेब्यू मैच में फ्लॉप रहे थे सूर्यकुमार यादव

टी 20 में शानदार फॉर्म की वजह से पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को वनडे और फिर बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान टेस्ट टीम में शामिल किया गया था. सूर्यकुमार यादव ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तहत नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में डेब्यू किया था लेकिन उनका डेब्यू निराशाजनक रहा था. सूर्यकुमार यादव उस टेस्ट की एकमात्र पारी में सिर्फ 8 रन बना सके थे. इसके बाद तीन टेस्ट मैचों में उन्हें मौका नहीं दिया गया हालांकि वे प्लेइंग XI में शामिल थे. लेकिन अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए चुनी गई टीम से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

WTC फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

ये भी पढ़ें- 3 खिलाड़ी जिन्हें चयनकर्ताओं ने WTC फ़ाइनल में मौका देकर कर दी बड़ी गलती, नहीं थे चयन के हक़दार

Tagged:

team india Suryakumar Yadav WTC Final 2023 aakash chopra Aakash Chopra Latest Statement